झारखंड रेल हादसे पर CM हेमंत ने जताया दुख, कहा- रेल मंत्रालय भले ही बड़े दावे करता है, लेकिन उसकी हकीकत...

Edited By Khushi, Updated: 31 Jul, 2024 11:41 AM

cm hemant expressed grief over jharkhand rail accident said

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते मंगलवार को झारखंड के चक्रधरपुर मंडल में हुए ट्रेन हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि पटरी पर दौड़ने वाली ट्रेनों का बेपटरी होना चिंता का विषय है। ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं और लोगों के जानमाल का नुकसान हो रहा है।

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते मंगलवार को झारखंड के चक्रधरपुर मंडल में हुए ट्रेन हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि पटरी पर दौड़ने वाली ट्रेनों का बेपटरी होना चिंता का विषय है। ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं और लोगों के जानमाल का नुकसान हो रहा है।

झारखंड विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा, "रेलवे को देश के मिडिल क्लास, गरीबों, मजदूरों और आम नागरिकों के लिए लाइफ लाइन के रूप में देखा जाता रहा है। देश के एक कोने से दूसरे कोने तक की आवागमन का यह मजबूत जरिया था, लेकिन यह सिस्टम बेहतर होने के बजाय लगातार टूटता-बिखरता दिख रहा है।" मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रेल हादसा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। जिस ट्रेन को पटरी पर दौड़ना चाहिए वह बेपटरी हो रहा है। इस वजह से जान माल की भी क्षति हो रही है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने अपने मंत्री और विधायकों को घटनास्थल पर भेजा था। यह सुबह 6:30 -7:00 बजे की घटना है। सीएम हेमंत ने कहा कि अभी तो मैं यही कहूंगा कि इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनकी आत्मा को शांति मिले और परिवार वालों को इस हालात से जुझने की शक्ति दे। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने अपनी तरफ से मृतकों के लिए ₹200000 और घायलों के लिए ₹50000 देने का ऐलान किया है। सीएम हेमंत सोरेन ने निशाना साधते हुए कहा, "रेल मंत्रालय भले बड़े दावे करता है, लेकिन उसकी हकीकत आज सबके सामने है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!