CM हेमंत ने विधानसभा परिसर में किया पौधारोपण, कहा- झारखंड में पहले वृक्षारोपण की नहीं थी जरूरत

Edited By Khushi, Updated: 26 Jul, 2024 06:14 PM

cm hemant planted saplings in the assembly complex

झारखंड हाईकोर्ट के सामने विधानसभा परिसर में 75वें वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, विधानसभा स्पीकर रविंद्र नाथ महतो समेत अन्य विधायक शामिल हुए। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा परिसर में पौधारोपण किया।

रांची: झारखंड हाईकोर्ट के सामने विधानसभा परिसर में 75वें वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, विधानसभा स्पीकर रविंद्र नाथ महतो समेत अन्य विधायक शामिल हुए। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा परिसर में पौधारोपण किया।

PunjabKesari

मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि 75 साल पहले जो पेड़ लगा, आज वह किस स्थिति में होगा। राज्य में पहले वृक्षारोपण की जरूरत नहीं थी। सभी जगह पेड़ों से घिरे थे। पूरा प्रदेश हरा-भरा था, लेकिन मौजूदा वर्ष में विकास के पैमाने को खींचने के लिए कई सारे प्राकृतिक व्यवस्था का प्रावधान आया है। देश दुनिया को खनिज उपलब्ध कराने के लिए करार किये गये हैं।

PunjabKesari

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इन सब से प्रकृति व्यवस्था में हस्तक्षेप हुआ है और आज उसी की भरपाई का दिन है। सीएम ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षित रहना नितांत आवश्यक है, हम सबका कर्तव्य है।

PunjabKesari

वहीं, इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, मंत्री रामेश्वर उरांव, इरफान अंसारी  एवं  मिथिलेश कुमार ठाकुर सहित कई विधायक गण मौजूद थे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!