झारखंड में कांग्रेस के प्रवक्ता ने कोतवाली थाना में भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज की शिकायत

Edited By Diksha kanojia, Updated: 20 May, 2021 12:57 PM

congress spokesperson lodged complaint against bjp leaders

पार्टी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कानूनी धाराओं के तहत कारवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी...

 

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग का जाली लेटरहेड बनाकर भाजपा द्वारा झूठी और मनगढ़ंत सामग्री छापकर पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को रांची स्थित कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आवश्यक कारर्वाई की मांग की गई।

पार्टी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कानूनी धाराओं के तहत कारवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव, डा राजेश गुप्ता छोटू, अमूल्य नीरज खलखो और वरिष्ठ नेता सतीश पाल मुंजली उपस्थित थे। प्राथमिकी दर्ज करने के उपरान्त बाद में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दुबे ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष समेत अन्य व्यक्तियों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग का जाली लेटरहेड बनाया और उसके बाद उस पर झूठी और मनगढ़ंत सामग्री छापकर इसे सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित कर देश में सांप्रदायिक विद्वेष और आशांति पैदा करने, हिंसा बढ़ाने, नफरत को हवा देने तथा फर्जी खबर फैलाने का काम किया।

उरांव ने कहा कि धोखेबाजों की इस टीम का छिपा हुआ एजेंडा मौजूदा महामारी के बीच भारत के लोगां को आवश्यक सहायता प्रदान करने में मोदी सरकार की भारी विफलता से ध्यान हटाना था। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के इन नेताओं ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से इस जाली और मनगढ़ंत दस्तावेज को साझा किया। भाजपा नेताओं के इस घृणित कृत्य से विभिन्न सार्वजनिक मंचों पर भारत की छवि भी खराब हो रही है। वहीं भारत के देशभक्त नागरिकों पर जानबूझ कर आरोप लगाकर देश की छवि को बिगड़ाने का प्रयास किया जा रहा है। दुबे ने कहा कि भाजपा नेताओं के इस कुकृत्य से भारत की छवि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर खराब हो रही है। इसलिए इनसभी के खिलाफ आईपीसी और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा चलाया जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!