झारखंड में छह मई को कांग्रेस की 'संविधान बचाओ' रैली का आयोजन, मल्लिकार्जुन खरगे होंगे शामिल

Edited By Harman, Updated: 30 Apr, 2025 09:17 AM

congress to organize  save constitution  rally in jharkhand on may 6

कांग्रेस की झारखंड इकाई के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने मंगलवार को कहा कि पार्टी की राज्यस्तरीय 'संविधान बचाओ' रैली छह मई को आयोजित की जाएगी जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भाग लेंगे। पहले यह रैली तीन मई को आयोजित होने...

रांची: कांग्रेस की झारखंड इकाई के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने मंगलवार को कहा कि पार्टी की राज्यस्तरीय 'संविधान बचाओ' रैली छह मई को आयोजित की जाएगी जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भाग लेंगे। पहले यह रैली तीन मई को आयोजित होने वाली थी। 

बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाने की संभावना

कमलेश ने संवाददाताओं से कहा, "पार्टी ने राज्य स्तरीय 'संविधान बचाओ' रैली को तीन मई के बजाय छह मई को करने का फैसला किया है। रैली में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे।" उन्होंने कहा कि कई मंत्री, विधायक और सांसद भी रैली में भाग लेंगे जो संभवतः पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगी। कमलेश ने बताया कि रैली के बाद पार्टी की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक होगी। उन्होंने कहा, ‘‘बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाने की संभावना है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

190/10

19.2

Punjab Kings

0/0

Punjab Kings need 191 runs to win from 20.0 overs

RR 9.90
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!