शिक्षा मंत्री ने मुख्य समारोह स्थल पर तिरंगे को दी सलामी, कहा- बोकारो में मेडिकल कॉलेज की होगी स्थापना

Edited By Khushi, Updated: 27 Jan, 2023 12:31 PM

education minister saluted the tricolor at the main function

झारखंड के बोकारो जिले के सेक्टर-12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में बीते गुरुवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर हेमंत सरकार में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने मुख्य समारोह स्थल पर झंडा फहराया और...

बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले के सेक्टर-12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में बीते गुरुवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर हेमंत सरकार में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने मुख्य समारोह स्थल पर झंडा फहराया और तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि पूरे राज्य में बोकारो जिला ने बेहतर कार्य किया है। इसके लिए जिला प्रशासन सराहना का पात्र है। प्रशासन आगे भी इसी तरह से काम करते रहे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर करने की बात कहीं। उन्होंने जिला वासियों को आश्वस्त किया कि बोकारो जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी और वो इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात करेंगे।

परेड में कुल 11 प्लाटूनों ने लिया हिस्सा
बता दें कि गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर परेड में कुल 11 प्लाटूनों ने हिस्सा लिया, जिसमें सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, झारखंड आर्म्ड पुलिस फोर्स (जैप-4), एसआइएसएफ बोकारो, डिस्ट्रिक्ट पुलिस फोर्स(पुरुष), डिस्ट्रिक्ट पुलिस फोर्स(महिला), होम गार्ड फोर्स, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चास, जीजीपीएस स्कूल सेक्टर-5, एमजीएम स्कूल सेक्टर-4 एफ एवं दी पेंटेकोस्टल एसेंबली स्कूल का एक-एक प्लाटून शामिल था। वहीं, सभी प्लाटूनों की अगुवाई कर रहे कमांडेंट को डीआइजी कोयला प्रक्षेत्र श्री मयूर पटेल, डीआइजी सीआरपीएफ श्री डी.पी. चौधरी, उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार झा, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्ति श्री जी आदि के द्वारा शिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया।

18 विभागों ने निकाली झांकियां
गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह स्थल पर 18 विभागों (नगर निगम चास, स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य विभाग, सहकारिता विभाग/आपूर्ति विभाग, गव्य एवं पशुपालन/कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,कृषि/एलडीएम/नाबार्ड विभाग, सड़क सुरक्षा – परिवहन विभाग,ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, निर्वाचन विभाग, अग्निशमन विभाग, पुलिस विभाग, जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, सीएसआर/आपदा प्रबंधन विभाग,जेएसएलपीएस, डीएमएफटी/खनन विभाग) ने क्रम वार अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं/उपलब्धियों की झांकी निकाली।
 

Related Story

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!