"झारखंड में हर अस्पताल होगा सुरक्षित", स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- मरीजों की सुरक्षा, सुविधा और सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता

Edited By Harman, Updated: 06 May, 2025 09:13 AM

every hospital in jharkhand will be safe health minister

झारखंड में जमशेदपुर की हालिया घटना से मर्माहत स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब यदि रिम्स या किसी भी अस्पताल में किसी मरीज की मौत सुरक्षा कारणों से होती है, तो उसकी पूरी जवाबदेही मेरी होगी और राज्य के हर अस्पताल को...

Health Minister Irfan Ansari: झारखंड में जमशेदपुर की हालिया घटना से मर्माहत स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब यदि रिम्स या किसी भी अस्पताल में किसी मरीज की मौत सुरक्षा कारणों से होती है, तो उसकी पूरी जवाबदेही मेरी होगी और राज्य के हर अस्पताल को पूरी तरह से सुरक्षित बनाया जाएगा। 

स्वास्थ्य मंत्री ने मांगी रिपोर्ट

डॉ. अंसारी ने निर्देश दिया है कि राज्य के सभी सदर अस्पताल, रिम्स और मेडिकल कॉलेज तीन दिन के भीतर अपने भवनों की स्थिति पर रिपोर्ट सौंपें। कौन-से भवन मरम्मत योग्य हैं, कौन-से जर्जर हैं या ध्वस्त किए जाने चाहिए - इसकी विस्तृत जानकारी दी जाए। रिपोर्ट मिलते ही मरम्मत एवं निर्माण कार्य के लिए तुरंत बजट जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेफ्टी सर्वोपरि है, किसी की जान से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। जमशेदपुर जैसी घटना दोबारा न हो, यह मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि अगले सप्ताह वे खुद पीड़ति परिवारों से मिलेंगे और हरसंभव सहायता सुनिश्चित करेंगे।        

"मरीजों की सुरक्षा, सुविधा और सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता होगी"

डॉ. अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूर्व में क्या हुआ, मैं उसमें नहीं जाना चाहता, लेकिन जब इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझे मिली है और खासकर जब मैं खुद एक डॉक्टर हूं तो मैं अपनी आंखों के सामने किसी को मरते नहीं देख सकता। हमें इस व्यवस्था को मजबूत और बेहतर बनाना है, और मैं चाहूंगा कि इसमें आप सभी मेरा साथ दें। राज्य सरकार की ओर से जमशेदपुर में राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं और पूरी टीम तैनात कर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने साफ किया है कि अब लापरवाही की कोई जगह नहीं रहेगी।मरीजों की सुरक्षा, सुविधा और सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

155/8

20.0

Gujarat Titans

146/6

18.4

none

RR 7.75
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!