Ranchi News: रजरप्पा थाना क्षेत्र में नकली बजाज आलमंड तेल का भंडाफोड़, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

Edited By Khushi, Updated: 22 Jan, 2026 06:01 PM

fake bajaj almond oil racket busted in rajrappa police station area police take

Ranchi News: रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर चट्टी बाजार में लंबे समय से चल रहे नकली बजाज आलमंड हेयर ऑयल के कारोबार का पुलिस ने खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकली तेल, पैकिंग डिब्बे और रैपर बरामद...

Ranchi News: रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर चट्टी बाजार में लंबे समय से चल रहे नकली बजाज आलमंड हेयर ऑयल के कारोबार का पुलिस ने खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकली तेल, पैकिंग डिब्बे और रैपर बरामद किए हैं।

पैकेट और डिब्बों में भरा बजाज आलमंड तेल बरामद
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार को सूचना मिली थी कि चितरपुर चट्टी बाजार स्थित पांडेय जनरल स्टोर में नकली बजाज आलमंड तेल तैयार कर उसे बाजार में बेचा जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर अवर निरीक्षक रंजीत कुमार महतो ने पुलिस बल और कंपनी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार सिंह के साथ दुकान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दुकान से पैकेट और डिब्बों में भरा बजाज आलमंड तेल बरामद किया गया, जो जांच में नकली पाया गया। इसके साथ ही बड़ी संख्या में ब्रांडेड रैपर और अन्य पैकिंग सामग्री भी जब्त की गई।

रजरप्पा थाना में प्राथमिकी दर्ज
पुलिस ने सभी जब्त सामानों को रजरप्पा थाना लाकर सुरक्षित रखा है। इस मामले में रजरप्पा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि नकली तेल की सप्लाई किन-किन इलाकों में की जा रही थी और इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!