Edited By Khushi, Updated: 03 May, 2025 11:53 AM

Chaibasa News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद पति ने खुद भी अपनी जान दे दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के...
Chaibasa News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद पति ने खुद भी अपनी जान दे दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला जिले के कोवाली थाना के जुड़ीपहाड़ी गांव का है। बताया जा रहा है कि एक पति ने पहले अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बीच बचाव करने आए बेटे पर भी आरोपी ने हमला कर दिया। पत्नी की मौत हो जाने के बाद आरोपी दूसरे कमरे में घुस गया और गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
आनन-फानन में घायल बेटे को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक दंपति का 1 बेटा और 2 बेटियां है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।