Edited By Harman, Updated: 27 Jan, 2026 03:48 PM

Jharkhand Road Accident : झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में ट्रक से टक्कर हो जाने के बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Jharkhand Road Accident : झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में ट्रक से टक्कर हो जाने के बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कराईकेला थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल ने ट्रक से आगे निकलने की कोशिश की लेकिन वह उससे टकरा गयी तथा उस पर सवार चारों युवकों की मौत हो गयी। थाना प्रभारी प्यारे हसन ने कहा, ‘‘चारों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान चाईबासा सदर के आकाश कुदादा (19), जमशेदपुर के सुंदरनगर के अर्जुन टुड्डू (22), सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई के आकाश गोपे (19) और रवि बिरुली (20) के रूप में हुई है। शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।''
बताया कि पुलिस ने बांदगांव के पास ट्रक को भी जब्त कर लिया। उन्होंने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा जान पड़ता है कि ट्रक चालक की कोई गलती नहीं थी क्योंकि बगल से तेज गति से आयी मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो जाएगा कि जान गंवाने वाले युवक नशे में थे या नहीं।