Edited By Khushi, Updated: 16 Jan, 2026 11:29 AM

Giridih News: झारखंड के गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के जरासंध चौक के समीप गुरुवार की शाम को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक मुकेश बर्मन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसिया का रहने वाला था।
Giridih News: झारखंड के गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के जरासंध चौक के समीप गुरुवार की शाम को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक मुकेश बर्मन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसिया का रहने वाला था।
अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और आसपास के लोग सदर अस्पताल पहुंचे जहां मुकेश का शव देखकर परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की शाम को मुकेश बर्मन अपने घर सिरसिया से टोटो पर सवार होकर किसी काम से गिरिडीह आया हुआ था। जैसे ही वह जरासंध चौक के समीप संचालित मधुबन वेजिस के पास पहुंचा और टोटो से उतरकर पैदल रोड़ क्रॉस कर रहा था, तभी अचानक एक अज्ञात वाहन ने उसे अपने चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई।
बाइक चालक फरार हो गया
घटना के बाद जब तक लोग मौके पर पहुंचे बाइक चालक फरार हो गया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।