Edited By Khushi, Updated: 18 Jan, 2026 10:44 AM

Giridih News: झारखंड के गिरिडीह में अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। बीते शनिवार रात घासीडीह गांव के पास देवरी थाना क्षेत्र में एक कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि...
Giridih News: झारखंड के गिरिडीह में अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। बीते शनिवार रात घासीडीह गांव के पास देवरी थाना क्षेत्र में एक कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
इस घटना में छह अन्य लोग घायल हो गए
पुलिस अधिकारी ने कहा, “दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई।” शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायल व्यक्ति का इलाज जारी है। एक अन्य घटना में झलकडीह क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल और ई-रिक्शा की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में छह अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।