जमशेदपुर की गलियों से पहले प्यार तक: Social Media पर छाई ‘Jamshedpur Ishq Aur Tum’ वेब सीरीज

Edited By Khushi, Updated: 22 Jan, 2026 12:51 PM

from the streets of jamshedpur to first love the jamshedpur ishq aur tum web

Jamshedpur News: जमशेदपुर की गलियां, स्कूल के दिन और पहले प्यार की मासूम यादें इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रही हैं। मशहूर लेखक और फिल्ममेकर अजिताभ बोस की नई मिनी लव सीरीज ‘जमशेदपुर इश्क और तुम’ तेजी से लोकप्रिय हो रही है।

Jamshedpur News: जमशेदपुर की गलियां, स्कूल के दिन और पहले प्यार की मासूम यादें इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रही हैं। मशहूर लेखक और फिल्ममेकर अजिताभ बोस की नई मिनी लव सीरीज ‘जमशेदपुर इश्क और तुम’ तेजी से लोकप्रिय हो रही है।

सोशल मीडिया पर मिल रहे लाखों व्यूज

यह वेब सीरीज अजिताभ बोस के चर्चित हिंदी उपन्यास ‘ये बारिश इश्क और तुम’ पर आधारित है। सीरीज में कुल छह एपिसोड हैं, जिनमें से अब तक रिलीज हुए तीन एपिसोड्स को सोशल मीडिया पर 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

जमशेदपुर की असली लोकेशंस पर हुई शूटिंग

सीरीज की खास बात यह है कि इसकी पूरी शूटिंग जमशेदपुर की वास्तविक लोकेशंस पर की गई है। कहानी सिर्फ पहले प्यार की भावनाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें शहर के प्रति गहरा लगाव भी साफ नजर आता है।

कलाकार और तकनीकी टीम

सीरीज में मुख्य भूमिकाओं में नीरू शॉ और रितिक मजुमदार दिखाई दे रहे हैं। इसकी नैरेशन रवि सोलंकी ने की है, जबकि मंजोत सिंह खालसा का संगीत कहानी को और भावनात्मक बनाता है। सीरीज का निर्माण मीना बोस और निहारिका मिश्रा ने किया है।

जमशेदपुर से खास जुड़ाव

दिल्ली में रहने वाले अजिताभ बोस का कहना है कि “जमशेदपुर मेरा शहर, मेरा घर और यहां के लोग मेरा परिवार हैं।” उन्होंने बताया कि उनकी हर रचना में कहीं न कहीं जमशेदपुर की झलक जरूर मिलती है।

देशभर में मिल रही सराहना

यह सीरीज न सिर्फ जमशेदपुर के लोगों के बीच पसंद की जा रही है, बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों के दर्शकों को भी शहर की खूबसूरती से रूबरू करा रही है।
अपने पब्लिकेशन हाउस के जरिए नए लेखकों को मंच देने वाले अजिताभ बोस ने इस सीरीज के माध्यम से अपनी फिल्म मेकिंग क्षमता भी साबित की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!