बाघमारा में निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव और BJP समर्थक आपस में भिड़े, मतदाता पर्ची बांटने को लेकर बढ़ा विवाद

Edited By Khushi, Updated: 20 Nov, 2024 11:57 AM

independent candidate rohit yadav and bjp supporters

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 द्वितीय चरण का चुनाव आज बुधवार को बाघमारा में सुबह 7:00 से शुरू हुआ। इस दौरान कतरास कॉलेज मतदान केंद्र के बाहर पर्ची बांटने के लेकर भाजपा समर्थकों एवं रोहित यादव समर्थकों के बीच विवाद हो गया।

बाघमारा: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 द्वितीय चरण का चुनाव आज बुधवार को बाघमारा में सुबह 7:00 से शुरू हुआ। इस दौरान कतरास कॉलेज मतदान केंद्र के बाहर पर्ची बांटने के लेकर भाजपा समर्थकों एवं निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव समर्थकों के बीच विवाद हो गया। दोनों के समर्थक के आपस में भिड़ गए।मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों के समर्थकों को शांत कराया गया।

भाजपा नेता का कहना है कि रोहित यादव के  समर्थक तस्वीर वाले मतदान पर्ची बांट रहे थे। समर्थकों को भाजपा समर्थकों ने वहां से हटने के लिए कहा। इसके बाद दोनों में बहस बाजी शुरू होने लगी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने रोहित यादव के समर्थकों की सभी पर्ची को छीनकर आग के हवाले कर दिया एवं वहां रखे कुर्सी टेबल को फेंक दिया जिसके बाद मौजूद प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा। प्रशासन ने दोनों पक्षों के लोगों को वहां से खदेड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ।

वहीं, मामले को लेकर रोहित यादव युद्ध ब्रिगेड के सोनू शर्मा ने बताया कि रोहित यादव का पर्ची बांटा जा रहा था जबकि भाजपा के लोग भी वहां भाजपा का पर्ची बांट रहे थे। इस बीच भाजपा समर्थक सिंटू मिश्रा एवं अन्य लोगों ने पर्ची को उठाकर आग के हवाले कर दिया एवं कुर्सियों को इधर-उधर फेंक दिया जबकि मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सुखदेव मिश्र ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है। कुछ लोग रोहित यादव की तस्वीर वाली पर्ची बांट रहे थे जिसका विरोध बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया है। पुलिस ने हस्तक्षेप करके मामला को शांत कराया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!