झारखंड विधानसभा का सत्र 9 दिसंबर से आयोजित, स्टीफन मरांडी बनाए गए प्रोटेम स्पीकर

Edited By Khushi, Updated: 29 Nov, 2024 01:17 PM

jharkhand assembly session to be held from 9 december stephen

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बीती शाम यहां आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में झारखण्ड विधान सभा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ या प्रतिज्ञान कराने के लिए प्रोटेम स्पीकर के रूप में प्रो0 स्टीफन मरांडी को नियुक्त करने का निर्णय...

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बीती शाम यहां आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में झारखण्ड विधान सभा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ या प्रतिज्ञान कराने के लिए प्रोटेम स्पीकर के रूप में प्रो0 स्टीफन मरांडी को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में षष्ठम झारखण्ड विधान सभा का प्रथम सत्र 09 दिसंबर से 12 दिसंबर 2024 तक आहूत करने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा मंईयां सम्मान योजना के अन्तर्गत लाभुकों को माह दिसम्बर, 2024 से रु0 2500/- प्रतिमाह का भुगतान सुनिश्चित किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में एक लाख छत्तीस हजार करोड़ रुपए की राशि जो केन्द्र सरकार/केन्द्रीय उपक्रम पर बकाया है, उसकी वसूली के लिए विधिक कारर्वाई प्रारम्भ किए जाने का निर्णय लिया गया। राज्य की आय में बढ़ोत्तरी के लिए नये स्त्रोत, खनन क्षेत्र में लागू पुराने करों में वृद्धि एवं न्यायिक मामलों में लंबित वसूली में तीव्रता लाने के लिए वित्त विभाग में एक विशेष कोषांग का गठन किए जाने का भी निर्णय लिया गया। पुलिस नियुक्ति के लिए भविष्य में होने वाली परीक्षा प्रक्रिया की समीक्षा किए जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए जेपीएससी, जेएसएससी तथा अन्य प्राधिकार, 01 जनवरी, 2025 के पूर्व परीक्षा कैलेण्डर प्रकाशित किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा इसके बैठक में असम के चाय बागान में कार्यरत झारखण्ड मूल के जनजातीय समूह की दशा एवं उन्हें भविष्य में दिये जाने वाले सुविधा के अध्ययन के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल एवं पदाधिकारियों का दल असम जाकर जमीनी स्तर पर अध्ययन कर सरकार को अपना प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्णय लिया गया। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!