'वोट देने चलो' अभियान में झारखंड के मतदाताओं ने लाखों की संख्या में किया सोशल मीडिया पर पोस्ट

Edited By Khushi, Updated: 10 Nov, 2024 03:30 PM

jharkhand voters posted lakhs of posts on social media

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि मतदाता जागरूकता के सोशल मीडिया हैश टैग अभियान में आप सभी मतदाताओं की भूमिका सराहनीय है। आप सभी के प्रयास से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय झारखण्ड द्वारा चलाया गया संध्या 5 से 7 बजे के...

रांची: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि मतदाता जागरूकता के सोशल मीडिया हैश टैग अभियान में आप सभी मतदाताओं की भूमिका सराहनीय है। आप सभी के प्रयास से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय झारखण्ड द्वारा चलाया गया संध्या 5 से 7 बजे के हैशटैग अभियान में केवल एक्स (ट्विटर) पर 65 हजार से अधिक पोस्ट किए गए और यह पूरे भारत वर्ष में एक्स पर ट्रेंडिंग में रहा।

के. रवि कुमार ने सोशल मीडिया अभियान में भाग लेने वाले सभी मतदाताओं, बीएलओ, प्राइवेट एवं सरकारी संस्थान के कर्मियों, निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी कर्मियों पदाधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने बताया कि एक्स के साथ साथ इंस्टाग्राम एवं फेसबुक पर भी इस हैशटैग के लिए इंगेजमेंट रहे। केवल 2 घंटे के इस अभियान में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के इंस्टाग्राम हैंडल पर 50 हजार से अधिक व्यूज आए। वहीं फेसबुक एवं यूट्यूब पर भी लोगों ने भारी संख्या में पोस्ट किए। इसी प्रकार सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के सोशल मीडिया हैंडल्स को भी टैग करते हुए राज्य के मतदाताओं ने मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

कुमार ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि 13 एवं 20 नवंबर को मतदान दिवस के अवसर पर भी यह अभियान पूरे दिन चलाया जाएगा। आप सभी मतदाता इस हैशटैग अभियान से जुड़े और स्वयं भी मतदान करें एवं अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मतदान करने के उपरांत उंगली पर स्याही लगी सेल्फी अथवा मतदान के अनुभव वाले वीडियो, फोटो, ग्राफिक्स के कंटेंट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हैशटैग के साथ अपलोड करें एवं अपने जिले के निर्वाचन संबंधी सोशल मीडिया अथवा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के सोशल मीडिया हैंडल्स को अवश्य टैग करें।

बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग की ओर से एक साथ पूरे राज्य में बीते शनिवार को शाम 5 से 7 बजे तक  #VoteDeneChalo सोशल मीडिया अभियान चलाया गया था। कार्यक्रम के फोटो, वीडियो, आडियो आदि को वे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर #VoteDeneChalo के साथ पोस्ट एवं शेयर करना था। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने अपील करते हुए कहा था कि इस अभियान में आम जनता के साथ मीडिया के लोग भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से निर्वाचन संबंधी जागरूकता के कंटेंट इस हैशटैग के साथ पोस्ट एवं शेयर जरूर करें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!