Edited By Khushi, Updated: 25 Jan, 2026 12:57 PM

Chatra News: चतरा जिले के टंडवा और मगध-आम्रपाली कोयलांचल क्षेत्र में उग्रवाद की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैला दी है।
Chatra News: चतरा जिले के टंडवा और मगध-आम्रपाली कोयलांचल क्षेत्र में उग्रवाद की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैला दी है।
करोड़ों रुपये का वाहन जलकर राख
चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात उग्रवादियों ने एनसीसी कंपनी के एक वोल्वो हाइवा वाहन को आग के हवाले कर दिया। यह घटना कुमरांग खुर्द चौपाल के पास रात करीब 11:30 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, 5 से 6 की संख्या में नकाबपोश हथियारबंद अपराधी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बंदूक की नोक पर हाइवा चालक को वाहन से नीचे उतारा और फिर पेट्रोल डालकर वाहन में आग लगा दी। देखते ही देखते करोड़ों रुपये का वाहन जलकर राख हो गया।
पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं
बताया जा रहा है कि इस घटना की साजिश पहले से ही रची गई थी। एक सप्ताह पहले टीएसपीसी संगठन के प्रवक्ता कर्मवीर ने एक प्रेस बयान जारी कर कई कंपनियों को चेतावनी दी थी। संगठन ने लेवी (रंगदारी) नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। हैरान करने वाली बात यह है कि एनसीसी कंपनी के जीएम ने पहले ही पुलिस को संभावित खतरे की जानकारी दे दी थी और सुरक्षा की मांग भी की थी। इसके बावजूद उग्रवादी इस वारदात को अंजाम देने में सफल रहे, जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
अधिकारियों और कर्मचारियों में डर का माहौल
फिलहाल चतरा पुलिस इस घटना को लेकर जांच की बात कह रही है और सीधे तौर पर इसे उग्रवादी हमला मानने से बच रही है। एहतियात के तौर पर पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस आगजनी की घटना के बाद कोयलांचल क्षेत्र में काम कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों में डर का माहौल है। कर्मचारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और कई लोग माइनिंग साइट पर जाने से कतरा रहे हैं। इसका असर कोयला परियोजनाओं के कामकाज पर भी साफ तौर पर दिखाई देने लगा है।