Ranchi News: भगवान ने सुन ली मां की प्रार्थना! 12 दिन बाद मिले अंश और अंशिका, हिरासत में 2 लोग

Edited By Khushi, Updated: 14 Jan, 2026 11:24 AM

god answered the mother s prayers ansh and anshika found after 12 days two peo

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत मौसीबाड़ी मल्लार कोचा से लापता हुए मासूम भाई-बहन सात वर्षीय अंश कुमार और छह वर्षीय अंशिका कुमारी को आखिरकार सुरक्षित बरामद कर लिया गया है।

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत मौसीबाड़ी मल्लार कोचा से लापता हुए मासूम भाई-बहन सात वर्षीय अंश कुमार और छह वर्षीय अंशिका कुमारी को आखिरकार सुरक्षित बरामद कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों बच्चों को रामगढ़ जिले के चितरपुर थाना क्षेत्र स्थित पहाड़ी मंदिर इलाके से बरामद किया गया है। बच्चों के मिलने की सूचना सबसे पहले उनके माता-पिता को दी गई, जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली। बरामदगी के दौरान मौके से एक पुरुष और एक महिला को हिरासत में लिया गया है। दोनों को बच्चों के साथ रामगढ़ एसपी कार्यालय लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की गई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बच्चों को किस उद्देश्य से वहां रखा गया था और इस पूरे मामले के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। बच्चों की बरामदगी में अहम भूमिका निभाने वाले डब्ल्यू साव और सचिन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बच्चे गुलगुलिया (बंजारा) परिवार के पास हैं। सूचना की पुष्टि के लिए उन्होंने बच्चों की तस्वीरें उनके माता-पिता को दिखाईं। तस्वीरों की पहचान होने के बाद उन्होंने तुरंत रजरप्पा पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही रजरप्पा पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया।

ज्ञातव्य है कि दो जनवरी को अंश कुमार अपनी बहन अंशिका के साथ घर से दुकान जाने के दौरान लापता हो गए थे। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था और यह मामला पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती बन गया था। बच्चों की तलाश में रांची पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले बच्चों की जानकारी देने वाले के लिए 51 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया। पुलिस ने बच्चों की तस्वीर के साथ पोस्टर जारी कर आम जनता से सहयोग की अपील भी की थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!