Dumka News: दुमका में चोरी के मोटरसाइकिल पर घूम रहा था वाहन चोर, पुलिस ने छापेमारी कर दबोचा

Edited By Khushi, Updated: 15 Jan, 2026 05:18 PM

vehicle thief was roaming around dumka on a stolen motorcycle police raided and

Dumka News: झारखंड में दुमका जिले में वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से की जा रही सघन कार्रवाई ने वाहन चोर गिरोह की नींद उड़ा दी है। दुमका पुलिस ने पिछले 48 घंटे के दौरान विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर हाल में चोरी गये टाटा मैजिक व...

Dumka News: झारखंड में दुमका जिले में वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से की जा रही सघन कार्रवाई ने वाहन चोर गिरोह की नींद उड़ा दी है। दुमका पुलिस ने पिछले 48 घंटे के दौरान विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर हाल में चोरी गये टाटा मैजिक व स्कूटी सहित चार वाहनों को बरामद करने के साथ वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुमका जिले में चोरी का वाहन पर सवार होकर पुन: चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए घुम रहे वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने बुधवार को दबोच लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीते 13 जनवरी को दुमका के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि दुमका नगर, मुफस्सिल थाना, दिग्धी ओ0पी0 क्षेत्र में चोरी के मोटरसाइकिल के साथ चार अपराधकर्मी पुन: वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एस0पी0 कालेज एवं फूलो झानो चौक की ओर घूम रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए दिग्घी ओपी प्रभारी पु0अ0नि0 बाजो रजक, गोपीकांदर थाना प्रभारी पु0अ0नि0 सुमित भगत, स0अ0नि0 रघुनाथ राम, आरक्षी सुबल चन्द्र मंडल और आरक्षी तरणी सेन बाउरी के नेतृत्व टीम गठित कर फूलो झानो चौक पर में वाहन चेकिंग शुरू की गयी। इसी क्रम में पुलिस ने चौक के समीप नकटी के पास दो संदिग्ध मोटरसाइकिल के पीछा किया। इसमें से एक मोटरसाइकिल को पकड़ लिया गया। संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति से मोटरसाइकिल के कागजात की मांग की गयी, लेकिन दोनों संदिग्धों के द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।

पुलिस टीम द्वारा दोनों से कड़ाई से पुछताछ करने पर दोनों ने बरामद मोटरसाईिकल को चोरी का होना स्वीकार किया। पूछताछ के दौरान हिरासत में लिये गये दोनों संदिग्धों ने अपना-अपना नाम पता बताया। इसमें साहेबगंज जिले राजमहल थाना क्षेत्र के जामनगर दाहुटोला निवासी कारीमुल शेख और एवं मध्य नारायणपुर मजहर टोला नौरेनपुर निवासी अनसुर अलाम शामिल है। पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल के बारे में जब पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल को दुमका फूलो झानो ग्रीन चिल्ली होटल के समीप से चोरी की गई थी। छानबीन के क्रम में यह पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी को लेकर विश्वविद्यालय ओ0पी0 दिग्धी (मुफस्सिल) में 25 दिसंबर 2025 को बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत कांड संख्या 172/2025 दर्ज है। इसी क्रम में पुलिस ने बरामद मोटरसाइकिल को जब्त करने के साथ दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त कारीमुल शेख का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है। मालूम हो कि पिछले 48 घंटे के दौरान दुमका पुलिस ने कुछ दिन पूर्व दुमका शहर से चुराई गयी होंडा स्कूटी और टाटा मैजिक वाहन बरामद करने के साथ वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफल हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!