मंत्री इरफान अंसारी की माता का हार्ट अटैक से निधन, CM हेमंत ने फोन कर बंधाया ढांढस

Edited By Khushi, Updated: 01 Aug, 2024 02:54 PM

minister irfan ansari s mother dies of heart attack cm hemant calls

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास कार्य मंत्री इरफान अंसारी की मां सह सांसद फुरकान अंसारी की धर्मपत्नी मुस्तरी खातून का निधन हो गया है। वही, सीएम हेमंत सोरेन ने शोक व्यक्त किया है।

रांची: झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास कार्य मंत्री इरफान अंसारी की मां सह सांसद फुरकान अंसारी की धर्मपत्नी मुस्तरी खातून का निधन हो गया है। वही, सीएम हेमंत सोरेन ने शोक व्यक्त किया है।

सीएम हेमंत ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा, "कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री फुरकान अंसारी जी की पत्नी और झारखंड सरकार में साथी मंत्री भाई इरफान अंसारी की माताजी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर चाची जी की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।" वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत अन्य नेताओं ने भी पूर्व सांसद फुरकान अंसारी व मंत्री डा. इरफान को फोन कर सांत्वना दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्र के जरिए मंत्री इरफान अंसारी को सांत्वना देते हुए कहा कि आपकी माता मुस्तरी खातून के निधन के बारे में सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं किसी अपने को अलविदा कहने के नुकसान की गहरी भावना को समझता हूं। हमारे माता-पिता हमारे सबसे महान शिक्षक हैं। उनका प्यार और शांत समर्थन हमें उन अनिश्चितताओं से निपटने में मदद करता है जो जीवन अक्सर हमारे सामने लाता है।

बता दें कि इरफान अंसारी की 80 वर्षीय मां मुस्तरी खातून की मौत हार्ट अटैक से हुई। रात को मुस्तरी खातून अचानक तबीयत खराब हुई जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। मुस्तरी खातून शहर के उर्दू कन्या मध्य विद्यालय की प्राध्यापिका रह चुकी थी।वहीं, उनका अंतिम संस्कार आज शाम यानी गुरुवार को ही लखना कब्रिस्तान में किया जाएगा।



 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!