CM School of Excellence Admission: झारखंड के 6 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में नामांकन संबंधी दिशा निर्देश जारी, ये है लास्ट डेट

Edited By Harman, Updated: 06 Jan, 2026 10:23 AM

jharkhand cm school of excellence admission process

CM School of Excellence Admission: झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा संचालित सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश स्तर की कक्षाओं बाल वाटिका एवं कक्षा 1 में नामांकन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी...

CM School of Excellence Admission: झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा संचालित सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश स्तर की कक्षाओं बाल वाटिका एवं कक्षा 1 में नामांकन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

बाल वाटिका और कक्षा 1 में प्रत्येक कक्षा में 40-40 सीटें

निर्देशों के अनुसार, राज्य के सभी उत्कृष्ट विद्यालयों में बाल वाटिका (5 वर्ष आयु) तथा कक्षा 1 (6 वर्ष आयु) में प्रत्येक कक्षा में 40-40 बच्चों का नामांकन किया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया के लिए संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विद्यालयवार आवेदन संकलित कर राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके आधार पर राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा सभी जिलों के उत्कृष्ट विद्यालयों की विद्यालयवार सीट विवरणी जारी की जाएगी। नामांकन से संबंधित विज्ञापन में सभी विद्यालयों के नाम एवं उपलब्ध सीटों की संख्या प्रकाशित की जाएगी। यह सूचना विद्यालयों के सूचना पट, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सूचना पट एवं डिस्प्ले बोर्ड तथा संबंधित विद्यालयों की वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित की जाएगी। 

16 फरवरी तक ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन करें

दिशा-निर्देशों के तहत नामांकन के लिए विज्ञापन का प्रकाशन सभी जिलों द्वारा 22 जनवरी तक किया जाएगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी निर्धारित की गई है। अभिभावक संबंधित विद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिशन लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय अथवा संबंधित सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस से निर्धारित नामांकन प्रपत्र प्राप्त कर ऑफलाइन आवेदन भी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा किया जा सकता है।

जानें नामांकन के लिए कौन होंगे पात्र 

नामांकन के लिए केवल संबंधित जिले में निवास करने वाले अभिभावकों के बच्चे ही पात्र होंगे। आवेदन प्राप्ति प्रपत्र विद्यालय द्वारा प्रदान की जाएगी, जिसका प्रारूप शीघ्र ही प्रकाशित किया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया में जिला स्तरीय आरक्षण नियमों का पूर्णत: पालन किया जाएगा। साथ ही विद्यालय में नामांकन लेने वाले बच्चों के अभिभावकों से संबंधित सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के प्रधानाध्यापक द्वारा यह शपथ पत्र लिया जाएगा कि अभिभावक अपने बच्चे के सुरक्षित विद्यालय आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता के आधार पर पहले विद्यालय से 2 किलोमीटर के दायरे में निवास करने वाले अभिभावकों के बच्चों को, उसके बाद विद्यालय से 7 किलोमीटर के दायरे में निवास करने वाले अभिभावकों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। बाल वाटिका एवं कक्षा 1 में नामांकन हेतु निर्धारित आयु सीमा के अंतर्गत आने वाले बच्चों के आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। 

बाल वाटिका में ऐसे बच्चे जिन्होंने 1 अप्रैल, 2025 से 31 मार्च, 2025 के बीच 5 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो और कक्षा 1 में ऐसे बच्चे जिन्होंने 1 अप्रैल, 2025 से 31 मार्च, 2025 के बीच 6 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो, उनका नामांकन लिया जाएगा। राज्य में संचालित 6 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में बालवाटिका और कक्षा 1 में नामांकन का अवसर मिलेगा। इन 6 सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस (गर्ल्स) पाकुड़, सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस (गर्ल्स) खूंटी, डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस धनबाद, डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस चतरा, सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस (गर्ल्स) साहिबगंज, सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस (गर्ल्स) लातेहार शामिल है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!