Edited By Ramanjot, Updated: 23 May, 2023 01:33 PM
#NaxaliteDineshGope #NIA #Jharkhand
लंबे समय से झारखंड में आतंक का चेहरा बन चुके पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को उसे कड़ी सुरक्षा के बीच एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया।...
रांची: लंबे समय से झारखंड में आतंक का चेहरा बन चुके पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को उसे कड़ी सुरक्षा के बीच एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया। जिसके बाद दिनेश गोप को कोर्ट ने 8 दिनों की एनआईए रिमांड पर भेज दिया है। इस खूंखार इनामी नक्सली को एनआईए ने पड़ोसी देश नेपाल से गिरफ्तार किया है, जहां वो अपना भेष बदलकर सरदार की भेष में रह रहा था। इसी दौरान आईबी को मिली सूचना के आधार पर एनआईए ब्रांच रांची की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिनेश गोप को गिरफ्तार कर लिया।