अब बकाया बिल को लेकर अस्पताल शव को नहीं बना सकेगा बंधक, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश

Edited By Khushi, Updated: 11 May, 2025 11:52 AM

now the hospital cannot hold the dead body hostage for pending

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मंत्री पद की जिम्मेदारी संभालते ही एक बड़ा और ऐतिहासिक निर्णय लिया जिसकी सराहना पूरे राज्य में हो रही है। मंत्री डॉ. अंसारी ने स्पष्ट और सख्त निर्देश जारी किए कि किसी भी परिस्थिति में मृतक का शव...

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मंत्री पद की जिम्मेदारी संभालते ही एक बड़ा और ऐतिहासिक निर्णय लिया जिसकी सराहना पूरे राज्य में हो रही है। मंत्री डॉ. अंसारी ने स्पष्ट और सख्त निर्देश जारी किए कि किसी भी परिस्थिति में मृतक का शव निजी अस्पतालों में रोककर नहीं रखा जाएगा। हर हाल में शव परिजनों को सौंपना अनिवार्य होगा।

"मैं मंत्री बाद में हूं, पहले एक डॉक्टर हूं"
इस फैसले ने राज्य के हजारों परिवारों को राहत पहुंचाई है। असमय अपनों को खोने वाले परिजनों के लिए यह निर्णय एक बड़ी संबल और सहारा बनकर सामने आया। राज्यभर से लगातार लोगों ने मंत्री के इस संवेदनशील और मानवीय निर्णय के लिए हृदय से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर जब डॉ. अंसारी से पूछा गया कि उन्होंने यह निर्णय क्यों लिया, तो उन्होंने कहा की मैं मंत्री बाद में हूं, पहले एक डॉक्टर हूं। एक डॉक्टर होने के नाते मैं मरीजों और उनके परिजनों के दुख, दर्द और पीड़ा को भलीभांति समझ सकता हूं। मैंने अपनी आंखों से देखा है कि किस तरह अस्पताल शव को पैसे के अभाव में रोक लेते थे और परिवार लाचार, बेबस होकर अस्पतालों के दरवाजे पर बिलखते रहते थे। तभी मैंने मन में ठान लिया था कि अगर मुझे भविष्य में कभी ऐसी जवाबदेही मिलेगी, तो मैं सबसे पहले उन परिवारों को राहत दूंगा जो आर्थिक तंगी के कारण अपनों का अंतिम संस्कार तक नहीं कर पाते।

"राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में व्यापक बदलाव आया है"
डॉ. अंसारी ने बताया कि मंत्री पद की जिम्मेदारी संभालते ही उन्होंने यह निर्णय लागू किया और राज्य के तमाम अस्पतालों ने इसका अनुपालन किया। खास बात यह है कि उन्होंने केंद्र सरकार को भी इस निर्णय की जानकारी दी थी और अब केंद्र ने भी इस फैसले को मान्यता दी है। उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा की मैं मुख्यमंत्री सोरेन को धन्यवाद करता हूं, जिनकी दूरदर्शी सोच और जनहितकारी नेतृत्व के कारण आज मैं स्वास्थ्य मंत्री के रूप में उनके विजन को आगे बढ़ा रहा हूं। राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में व्यापक बदलाव आया है और आने वाले दिनों में और भी क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिलेंगे। यह निर्णय केवल एक आदेश नहीं, बल्कि एक मानवीय पहल है - जो संवेदना, सहानुभूति और न्याय की बुनियाद पर आधारित है। डॉ. अंसारी का यह कदम झारखंड में एक नई स्वास्थ्य व्यवस्था की नींव रख रहा है जहां इंसानियत सबसे ऊपर है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!