Edited By Harman, Updated: 16 May, 2025 10:27 AM

झारखंड में दुमका जिले के नगर थाना क्षेत्र में नाली का गंदा पानी घर के सामने बहाने को लेकर हुए विवाद में सिरफिरे युवक ने तलवार से हमला कर एक महिला की हत्या कर दी ।
दुमका: झारखंड में दुमका जिले के नगर थाना क्षेत्र में नाली का गंदा पानी घर के सामने बहाने को लेकर हुए विवाद में सिरफिरे युवक ने तलवार से हमला कर एक महिला की हत्या कर दी ।
नाली का गंदा पानी और कचरा फेंकने को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि दुमका नगर थाना क्षेत्र स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के पीछे बसे केंवटपाड़ा मोहल्ले निवासी एवं जिले के सरैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक मनोज कुमार सिंह अपनी पत्नी विमला देवी (50 वर्ष), पुत्री एवं परिवार के साथ रहते हैं। वहीं, उनके घर के समीप ही हजारीबाग में पदस्थापित एएसआई लालचंद साह का भी परिवार रहता है। नाली का गंदा पानी और कचरा फेंकने को लेकर दोनों पक्षों के बीच अक्सर विवाद होता था।
तलवार से महिला पर ताबड़तोड़ हमला कर सिर धड़ से अलग कर दिया
सूत्रों ने बताया कि मनोज कुमार सिंह कल देर शाम बाजार गये थे। घर में उनकी पत्नी विमला देवी और पुत्री अकेले थी। इस बीच पड़ोस के दूसरे पक्ष द्वारा घर के सामने नाला का गंदा बहा दिया गया। इस पर शिक्षक की पत्नी विमला देवी ने घर के सामने नाला का गंदा पानी बहाने पर विरोध जताया । इस बात को लेकर दोनों पक्षों की महिला के बीच कहा सुनी होने लगी। इसी बीच दूसरे पक्ष के 25 वर्षीय फूलचंद साह उर्फ छोटू नाम का युवक आवेश में आकर घर से तलवार निकाल कर महिला पर ताबड़तोड़ हमला करने लगा। तब तक शिक्षक मनोज सिंह भी बाजार से घर लौट आये और बीच बचाव करने लगे। इसी क्रम में उत्तेजित युवक फूलचंद उर्फ छोटू ने तलवार से महिला पर ताबड़तोड़ हमला कर सिर धड़ से अलग कर दिया। बीच बचाव के दौरान शिक्षक मनोज कुमार सिंह का भी हाथ कट गया।
आरोपी युवक गिरफ्तार
इधर मामले की सूचना पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायल शिक्षक मनोज सिंह को इलाज के लिए फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया। इसी क्रम में पुलिस ने त्वरित कारर्वाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत पूछताछ कर रही है और हत्या में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर लिया है।