पंचायत सचिवालय सुद्दढ़ीकरण योजना की रूपरेखा तैयार, ग्रामीण जनता को सेवाओं एवं योजनाओं का मिलेगा लाभ

Edited By Khushi, Updated: 30 Mar, 2023 10:29 AM

outline of panchayat secretariat strengthening scheme prepared

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर पंचायत सचिवालय सुद्दढ़ीकरण योजना की रूपरेखा तैयार कर ली गई है ताकि ग्रामीण जनता को सरकार द्वारा प्रदत्त सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ मिल सके।

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर पंचायत सचिवालय सुद्दढ़ीकरण योजना की रूपरेखा तैयार कर ली गई है ताकि ग्रामीण जनता को सरकार द्वारा प्रदत्त सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए ग्राम पंचायत सचिवालय भवन को आधुनिक तकनीक एवं न्यूनतम आधारभूत संरचना और सेवा से आच्छादित किया जाएगा। इस योजना को गति देने के लिए पंचायत सचिवालय सुद्दढ़ीकरण की मंजूरी मंत्रिपरिषद से विगत दिनों मिल चुकी है। अब राज्य के 4345 पंचायतों के सुद्दढ़ीकरण का कार्य जल्द प्रारंभ होगा।

ये भी पढ़ेंनई व्यवस्था के साथ शुरू हुआ 520 बेड का रांची सदर अस्पताल, नहीं पहुंचे बन्ना गुप्ता, संजय सेठ और सीपी सिंह

योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पंचायतों को वित्तीय संसाधन के लिए 15 वें वित्त आयोग की अनुशंसा से प्राप्त अनुदान की राशि उपलब्ध कराई जाती है, परंतु केन्द्रीय वित्त आयोग की राशि का व्यय भारत सरकार द्वारा निर्गत दिशा- निर्देशों के अधीन किया जाता है। फलस्वरूप वित्त आयोग की अनुदान राशि से सेवाओं एवं सुविधाओं की सतत उपलब्धता सुनिश्चित करना कठिन है। ग्रामीणों को ग्राम पंचायत सचिवालय भवन में आधारभूत संरचना एवं न्यूनतम सेवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार अतिरिक्त राशि का व्यय नूतन दायित्वों एवं आधुनिक तकनीकों के प्रयोग के माध्यम से ग्रामीणों को उनके निवास स्थान पर ही समुचित जीवन स्तर एवं सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए करेगी।

ये भी पढ़ें- झारखंड में 3 दिनों तक होगी आफत की बारिश, मौसम विभाग ने किसानों के लिए किया अलर्ट जारी

पंचायत सचिवालय सुद्दढ़ीकरण के लिए राज्य सरकार सभी ग्राम पंचायत सचिवालय भवन से पक्की सड़क तक पहुंच पथ सुनिश्चित करेगी। पंचायत सचिवालय में एक प्रज्ञा केन्द्र स्थापित किया जाएगा। सभी पंचायत सचिवालय में बैंक शाखा, एटीएम, पेमेंट बैंक, इंडियन पोस्टल बैंक की शाखा की स्थापना कराई जाएगी। सभी पंचायत सचिवालय में लगभग 100 एमबीपीएस गति का पोस्टपेड नेट कनेक्शन केबल एवं वाईफाई के माध्यम से इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वैध विद्युत कनेक्शन, पेयजल, साफ-सफाई एवं सुरक्षा की व्यवस्था, स्मार्ट एलईडी टीवी, कंप्यूटर, इन्वर्टर अधिष्ठापित किया जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!