चाईबासा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में PLFI का एरिया कमांडर ढेर, 29 आपराधिक मामलों में था वांछित

Edited By Khushi, Updated: 01 Dec, 2024 10:48 AM

plfi area commander killed in encounter with police in chaibasa

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में बीते शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक तेबो पुलिस थाना क्षेत्र के तोमरोम गांव में उस समय गोलीबारी शुरू हो गई जब एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की...

चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में बीते शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक तेबो पुलिस थाना क्षेत्र के तोमरोम गांव में उस समय गोलीबारी शुरू हो गई जब एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के सदस्यों को रोका।

जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि मृतक की पहचान पीएलएफआई के एरिया कमांडर रादुंग बोदरा उर्फ ​​लंबू के रूप में हुई है, जो बंदगांव थाना क्षेत्र के जिकीलता गांव का निवासी था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिलों में दर्ज 29 आपराधिक मामलों में वांछित था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली थी कि लंबू अपने दस्ते के तीन-चार सदस्यों के साथ टेबो जंगल में देखा गया है। उन्होंने दावा किया कि वे वहां किसी योजना को अंजाम देने आए थे। तदनुसार, आवश्यक कार्रवाई शुरू करने के लिए पुलिस की एक विशेष अभियान टीम को घटनास्थल पर भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने रोरो नदी के किनारे से गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों को आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, बढ़ते दबाव के कारण पीएलएफआई के सदस्य घने जंगल और पहाड़ियों का फायदा उठाकर जल्दबाजी में पीछे हट गए।'' उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस दल ने मौके से हथियार और गोला बारूद के साथ लंबू का शव बरामद किया। पुलिस अधीक्षक शेखर ने बताया कि घटनास्थल से जब्त सामानों में 2 पिस्तौल, 7.65 एमएम बोर के 4 कारतूस, 2 खाली कारतूस, पीएलएफआई की रसीद बुक, 7 मोबाइल फोन और 10 सिम कार्ड शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!