राजकुमार राज ने CM से झारखंड में माइका उद्योग का जीर्णोद्धार करने का किया आग्रह

Edited By Khushi, Updated: 11 Mar, 2023 03:10 PM

rajkumar raj urges cm to revive mica industry in jharkhand

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष राजकुमार राज ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर राज्य में माइका उद्योग का जीर्णोद्धार करने का आग्रह किया है।

रांची: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष राजकुमार राज ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर राज्य में माइका उद्योग का जीर्णोद्धार करने का आग्रह किया है। राज ने कहा है कि गिरिडीह -कोडरमा जिले का प्रमुख व्यवसाय माइका उद्योग है, लेकिन सरकार से प्रोत्साहन नहीं मिलने के कारण यह उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है और इस व्यवसाय जुड़े व्यापारी धीरे-धीरे राजस्थान एवं अन्य प्रदेशों का रुख कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- नारी शक्ति को सलाम, महिलाओं ने संभाली रांची-लोहरदगा-टोरी यात्री ट्रेन के परिचालन की कमान

"करोड़ों का व्यापार दूसरे राज्यों में शिफ्ट हो रहा है" 

राज ने कहा है कि इससे करोड़ों का व्यापार दूसरे राज्यों में शिफ्ट हो रहा है और इस व्यवसाय से जुड़े हजारों मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। राज ने सरकार से माइका उद्योग जीर्णोद्धार के लिए शीघ्र ही उच्च स्तरीय समिति बनाकर निर्णय लेने की मांग की है।

अंधविश्वास के चलते दामाद ने मायके में फैलाई पत्नी की मौत की खबर, रोते हुए पहुंचे माता- पिता तो हंसती हुई मिली बेटी

उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इसमें विशेष रूचि लेकर माइका खासकर ढिबरा को कानूनी रूप से चालू कराने के लिए प्रयास करने का आग्रह किया है।

ये भी पढ़ें- सिमडेगा के गांव में बढ़ रहा चिकन पॉक्स का खतरा, टीके उपलब्ध न होने से खुद ही जड़ी -बूटी का लेप लगा रहे हैं ग्रामीण

"राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी इस मुहिम के साथ है"
राज ने कहा यद्यपि जनप्रतिनिधियों ने प्रयास किया है परंतु बिना सामूहिक प्रयास के यह कार्य संभव नहीं लग रहा है। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से दलीय भावना से ऊपर उठकर बिना किसी राजनीतिक स्वार्थ के मजदूर एवं व्यवसाय हित में सर्वदलीय बैठक बुलाकर सरकार पर यथाशीघ्र निर्णय लेने के लिए दबाव बनाना चाहिए। राज ने कहा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी इस मुहिम के साथ है, जिसमें माइका के व्यवसायियों एवं माइका मजदूरों खासकर ढिबरा मजदूरों के समस्या का निवारण हो।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!