Edited By Diksha kanojia, Updated: 03 Mar, 2022 02:55 PM

भूत की बात सुन बच्चे क्लास छोड़कर बाहर की तरफ भागे। इस घटना से स्कूल प्रबंधन भी व्याकुल था। आनन फानन में स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।
धनबादः झारखंड के धनबाद जिले में गुरुवार को अभय सुंदरी गर्ल्स हाई स्कूल में भूत-प्रेत की अफवाह से बच्चों में अफरा तफरी मच गई। भूत की बात सुन बच्चे क्लास छोड़कर बाहर की तरफ भागे। इस घटना से स्कूल प्रबंधन भी व्याकुल था। आनन फानन में स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।
स्कूल की एक छात्रा ने बताया सभी बच्चें अपनी कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे तभी सब को मार दूंगा इस तरह की जोर जोर से अजीब सी आवाज आने लगी। आवाज सुनकर बच्चे सहम गए। टीचर यह जानने के लिए कक्षा से बाहर निकली तभी क्लासरूम का दरवाजा खुद ब खुद बंद हो गया। जिसके बाद सभी छात्राएं डर से क्लासरूम से निकल बाहर मैदान की तरफ भागीं।
स्कूल की शिक्षिका ने बताया कक्षा 4 नम्बर के नीचे अनाथ बच्चों की कक्षा चल रही थी। उन्होंने अंदेशा जताया कि बच्चें आपस मे झगड़ पड़े जिसकी आवाज ऊपर के क्लास रूम तक पहुंची और बच्चे डर गए। फिलवक्त स्थिति नियंत्रण में है। डरी सहमी एक बच्ची को उनके अभिभावक को बुलाकर घर भेज दिया गया है।