कोरोना संक्रमण के चलते राज्य में श्रावणी मेले का आयोजन नहीं संभव: CM हेमंत

Edited By Diksha kanojia, Updated: 03 Jul, 2020 11:58 AM

shrawani fair is not possible in the state due to corona infection cm hemant

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार ने वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण इस साल विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया है।

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार ने वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण इस साल विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया है।

सोरेन ने यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्रावणी मेला के आयोजन को लेकर दुमका एवं देवघर के उपायुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि श्रावण मास में पूरे देश से श्रद्धालु बाबाधाम और बासुकीनाथ आते हैं। सरकार राज्यवासियों के बेहतर स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है। सरकार संक्रमण काल में लोगों के स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती, जिससे झारखंड महामारी के बुरे दौर में पहुंच जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को हल्के में नहीं लेना है। इसके प्रति गंभीरता जरूरी है। पूरी सतर्कता से कार्य करना है। इस वजह से राज्य सरकार ने श्रावणी मेला का आयोजन इस वर्ष नहीं करने का निर्णय लिया है। सोरेन ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ और लड़ाई लड़नी है। अभी संक्रमण का दौर है और मंदिर में श्रद्धालु नहीं आ रहें हैं। प्रोटोकॉल के तहत सिर्फ पुजारी भगवान की आराधना कर रहें हैं। सामाजिक व्यवस्था और परंपरा को स्थगित रखते हुए कार्य करना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!