टीसीएस आयोन अपने कमिटमेंट की बदौलत डिजिटल एग्जाम लेने में रहा है अग्रणी : गोपाल कृष्णा

Edited By Diksha kanojia, Updated: 03 Jun, 2023 12:42 PM

tcs ion has been a pioneer in taking digital exams due to its commitment

गोपाल कृष्णा ने एक्सएलआरआइ के पीजीडीएम (जीएम ) के विद्यार्थियों को आज संबोधित करते हुए किसी भी कंपनी के कर्मचारियों में लीडरशिप की क्वालिटी व अन्य जरूरी गुणों के बारे में जानकारी दी। कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है।

रांचीः झारखंड में एक्सएलआरआइ जमशेदपुर में पीजीडीएम (जीएम) की ओर से सीएक्सओ सेशन का आयोजन किया गया। इसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज आयोन के माकेर्ट फंक्शन एंड प्रोडक्ट हेड गोपाल कृष्णा उपस्थित थे।

गोपाल कृष्णा ने एक्सएलआरआइ के पीजीडीएम (जीएम ) के विद्यार्थियों को आज संबोधित करते हुए किसी भी कंपनी के कर्मचारियों में लीडरशिप की क्वालिटी व अन्य जरूरी गुणों के बारे में जानकारी दी। कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है। इस बदलती दुनिया में किसी भी कंपनी के कर्मचारियों के साथ ही उसके पदाधिकारियों में यह गुण होना जरूरी है कि वे सकारात्मक बदलाव को स्वीकार करें। कृष्णा ने इसे लेकर अपने करियर के कई उदाहरण दिये। पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ को घालमेल नहीं करने की बात कही। कहा कि वैश्विक महामारी कोविड के बाद से कई सेक्टर में तेजी से बदलाव हुआ है।

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हमारी निर्भरता बढ़ी है। इस दिशा में उन्होंने टीसीएस आयोन द्वारा लगातार किये जाने वाले प्रयासों की जानकारी दी। कहा कि आज अधिकांश भर्ती परीक्षाओं के साथ ही प्रवेश परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में होने लगी है। इस दिशा में टीसीएस आयोन ने उपभोक्ता के प्रति अपने कमिटमेंट के कारण सबसे अव्वल है।उन्होंने रणनीति बनाने के साथ ही उसे समय-समय पर बदलाव करने से संबंधित बातें भी कही। इस दौरान एक्सएलआरआइ के विद्यार्थियों ने उनसे कई सवाल किए, जिसका उन्होंने जवाब दिया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!