पलामू में 'अभियान' का दिखा असर, JJMP के सब जोनल कमांडर अनिल भुइयां ने किया सरेंडर

Edited By Khushi, Updated: 02 Feb, 2023 12:23 PM

the effect of the campaign was visible in palamu jjmp sub zonal commander

झारखंड की पलामू पुलिस के समक्ष उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सब जोनज कमांडर अनिल भुइयां उर्फ प्रकाश जी उर्फ जय प्रकाश जी उर्फ ओमप्रकाश ने आत्मसमर्पण कर दिया है।

पलामू: झारखंड की पलामू पुलिस के समक्ष उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सब जोनज कमांडर अनिल भुइयां उर्फ प्रकाश जी उर्फ जय प्रकाश जी उर्फ ओमप्रकाश ने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने बीते मंगलवार को यहां बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उग्रवादी सब जोनल कमांडर पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इस दौरान उग्रवादी ने 1 देशी कट्टा एवं 2 315 बोर की 2 कारतूस पुलिस को सौंपा। इस मौके पर सीआरपीएफ 134 पलामू बटालियन के समादेष्टा सुदेश कुमार तथा सीआरपीएफ 172 बटालियन गढ़वा के समादेष्टा नृपेन्द्र कुमार सिंह मौजूद थे।

"पुलिस अभियान के कारण नक्सली एवं उग्रवादी संगठन हो रहे हैं कमजोर"
सूत्रों ने बताया कि उग्रवादी अनिल भुइयां चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोकरा, टोला सेमरहट का रहने वाला है। उसके खिलाफ हुसैनाबाद में एक और चैनपुर थाना में 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें चिमनी भट्ठो के मालिकों से रंगदारी, पुलिस बल पर फायरिंग एवं अवैध हथियार बरामद होने, वाहन जला देने आदि शामिल हैं। इस बीच पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस अभियान के कारण नक्सली एवं उग्रवादी संगठन कमजोर हो रहे हैं और उसके कैडर लगातार आत्मसर्मपण करने लगे हैं। जयप्रकाश पलामू के हुसैनाबाद, चैनपुर, रामगढ़ समेत कई इलाकों में सक्रिय रहा है। कई बड़ी घटनाओं का आरोपी रह चुका है, उसे झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत लाभ दिया जायेगा। 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!