Edited By Diksha kanojia, Updated: 20 Jun, 2022 02:14 PM

मुखिया प्रत्याशी के नामांकन से लेकर जीत के जश्न तक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे है। आज तो एयरपोर्ट पर तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने यह नारा लगा लेकिन अफसोस किसी एक व्यक्ति की भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई। पुलिस को उसी समय ऐसे...
रांचीः भारतीय जनता पार्टी की झारखंड इकाई ने ओवैसी के समर्थकों के द्वारा रांची हवाई अड्डे पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की कड़ी निंदा की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि अलगाववादी शक्तियों का हेमन्त सरकार के कार्यकाल में मनोबल बढ़ गया है।
मुखिया प्रत्याशी के नामांकन से लेकर जीत के जश्न तक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे है। आज तो एयरपोर्ट पर तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने यह नारा लगा लेकिन अफसोस किसी एक व्यक्ति की भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई। पुलिस को उसी समय ऐसे देशद्रोहियों को नारे लगाने से रोकना चाहिए था और उनकी गिरफ्तारी करके जेल में डालना चाहिए था।लेकिन जो सरकारी तुष्टिकरण की नीति पर चल रही हो उसकी पुलिस से क्या अपेक्षा की जा सकती है। शाहदेव ने कहा यह सरकार के तुष्टीकरण की नीति है जिसके कारण इन दहशतगर्दों का सर चढ़ गया है।उन्होंने मांग की इन देशद्रोहियों पर अविलंब देशद्रोह का मुकदमा कर के नारे लगाने वालों को जेल में डाला जाए। पुलिस को इस बात की भी जांच करनी चाहिए कि झारखंड में किस षड्यंत्र के तहत अचानक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने लगे हैं।