Edited By Khushi, Updated: 27 May, 2023 03:39 PM

झारखंड में बारिश के बाद गर्मी से राहत तो मिल गई, लेकिन तेज बारिश व वज्रपात के साथ जबरदस्त आंधी और तूफान की वजह से 7 और लोगों की मौत हो गई है जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
Ranchi: झारखंड में बारिश के बाद गर्मी से राहत तो मिल गई, लेकिन तेज बारिश व वज्रपात के साथ जबरदस्त आंधी और तूफान की वजह से 7 और लोगों की मौत हो गई है जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
28 मई तक काफी सचेत रहने की है जरूरत
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की प्रक्रिया शुरू होना ही झारखंड के इस मौसम की वजह है। साथ ही झारखंड व बंगाल के ऊपर जो टर्फ है और उसके कारण बनने वाली सरकुलेशन इस मौसम की जिम्मेदार है। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि लोगों को 28 मई तक काफी सचेत रहने की जरूरत है। भूलकर भी पेड़ के नीचे न खड़े रहें। अधिकतर हादसे पेड़ के नीचे खड़े रहने व गाड़ी लगाने के कारण देखे जा रहे हैं।
कुल मिलाकर राज्य में 13 लोगों की मौत
बता दें कि बीते गुरुवार को वज्रपात व आंधी-तूफान से 6 लोगों की जान चली गई थी। बारिश और ओले पड़ने की वजह से कई जिलों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी थी। इतना ही नहीं राज्य के कई जिलों में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी। तेज हवा चलने के कारण कई इलाकों में सड़क पर पेड़ भी गिर गए थे। वहीं, अब कुल मिलाकर राज्य में 13 लोगों की मौत हो गई है।