Edited By Ramanjot, Updated: 05 Sep, 2024 09:14 AM
वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पुनपुन घाट हाल्ट पर इन गाड़यिों को अस्थायी ठहराव दिया गया है। इनमें गाड़ी सं. 13347/ 13348 पटना- बरकाकाना- पटना पलामू एक्सप्रेस,...
रामगढ़: पितृपक्ष मेला के दौरान श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक पुनपुन घाट हाल्ट एवं अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर कई ट्रेनों को दो मिनट का अस्थायी ठहराव दिया जाएगा।
वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पुनपुन घाट हाल्ट पर इन गाड़यिों को अस्थायी ठहराव दिया गया है। इनमें गाड़ी सं. 13347/ 13348 पटना- बरकाकाना- पटना पलामू एक्सप्रेस, गाड़ी सं. 13349/ 13350 सिंगरौली- पटना- सिंगरौली एक्सप्रेस, गाड़ी सं. 18623/ 18624 इसलामपुर- हटिया- इसलामपुर एक्सप्रेस, गाड़ी सं. 18625/ 18626 पूर्णिया कोर्ट- हटिया- पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, गाड़ी सं. 12365/ 12366 पटना- रांची- पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, गाड़ी सं. 13329/13330 पटना-धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस शामिल हैं।
वहीं, अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर गाड़ी सं. 13305/ 13306 धनबाद- सासाराम- धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस और गाड़ी सं. 13553/ 13554 आसनसोल- वाराणसी- आसनसोल मेमू एक्सप्रेस को अस्थाई ठहराव दिया गया है।