Edited By Khushi, Updated: 08 Jan, 2026 02:48 PM

Jharkhand News: पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां शौचालय के डस्टबिन में नवजात शिशु पड़ा मिला। वहीं, हटिया आरपीएफ ने नवजात शिशु को सुरक्षित बचाया।
Jharkhand News: पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रेन के शौचालय के डस्टबिन में नवजात शिशु पड़ा मिला। वहीं, हटिया आरपीएफ ने नवजात शिशु को सुरक्षित बचाया।
मासूम शिशु को सुरक्षित बचाया गया
बताया जा रहा है कि ट्रेन संख्या 18452 प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची। इस दौरान आरपीएफ पोस्ट हटिया के स्टाफ बिरसा ओरांव नियमित जांच कर रहे थे। उनकी नजर कोच S4 के शौचालय में रखे डस्टबिन पर गई, जहां एक जीवित नवजात शिशु लावारिस हालत में पड़ा हुआ था। उन्होंने मासूम शिशु को सुरक्षित बचाया। आनन-फानन में बच्चे को डीआरएच हटिया ले जाया गया जहां नवजात को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं, मामले की जांच की जा रही है।