Edited By Khushi, Updated: 09 Jul, 2024 12:59 PM

गिरिडीह में अब हेमंत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास के लाभुकों से गिट्टी ले जाने को लेकर धनवार सीओ द्वारा पैसे की मांग की जा रही है। लिहाजा, सीओ गुलजार अंजम और उनके अनुसेवक मनीष पंडित को लप्पड़-थप्पड़ किया गया।
गिरिडीह: गिरिडीह में अब हेमंत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास के लाभुकों से गिट्टी ले जाने को लेकर धनवार सीओ द्वारा पैसे की मांग की जा रही है। लिहाजा, सीओ गुलजार अंजम और उनके अनुसेवक मनीष पंडित को लप्पड़-थप्पड़ किया गया।
मामला गुरुवार का भले हो, लेकिन जब दोनों के साथ गिट्टी लोड ट्रैक्टर मालिक विनोद कुमार द्वारा लप्पड़-थप्पड़ का वीडियो वायरल हुआ तो मामले में धनवार प्रखंड प्रमुख और कांग्रेस नेता गौतम सिंह ने प्रशासन से मामले की जांच कर दोषी सीओ और अनुसेवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ऐसे पदाधिकारियों के कारण हेमंत सरकार की छवि खराब हो रही है। वहीं शनिवार की देर शाम धनवार बाजार में सीओ गुलजार अंजुम पर लोगों से वसूली का आरोप लगाकर सीओ का पुतला दहन किया गया। इस दौरान सीओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई और लोगों ने सीओ ने धनवार अचंल को बेंच दिया है। उन्होंने कहा कि म्यूटेशन में पहले लूटते थे और अब किसी गरीब को हेमंत सरकार का अबुआ आवास योजना की स्वीकृति मिला है तो सीओ आवास निर्माण के इस्तेमाल में आने वाले मिट्टी के लिए अपने अनुसेवक से वसूली करा रहे है। जबकि अरगाली के लोगों ने सीओ से अपील भी किया था कि अरगाली के बलदेव दास की पत्नी मालती देवी को राज्य सरकार से अबुआ आवास मिला था।
अरगाली के लोगों ने सीओ से कहा कि आवास निर्माण के लिए आधा ट्रैक्टर गिट्टी पहुंचाया जा रहा था, लेकिन सीओ गुलजार अंजुम ने मालती देवी और ट्रैक्टर मालिक विनोद राय की एक नहीं सुना और अपने अनुसेवक से मिलने का सुझाव दिया। इसके बाद गुरुवार को सीओ व उसके अनुसेवक मनीष पंडित को अपील करने के बाद भी जब दोनों में कोई नहीं माना, तो सीओ और उनके अनुसेवक मनीष पंडित के साथ लप्पड़-थप्पड़ किया गया। इधर मामले में सीओ पर लगे गंभीर आरोपों को लेकर जब उनसे जानकारी लेने का प्रयास किया गया, तो कई बार कॉल करने के बाद भी सीओ ने कॉल तक रिसिव नहीं किए।