9 महीने बाद दिल्ली से पटना लौटे लालू यादव तो BJP में शामिल हुए JDU के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक, पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें

Edited By Ramanjot, Updated: 29 Apr, 2023 06:57 AM

10 big news of bihar

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद आज यानी शुक्रवार को पहली बार पटना पहुंचे। इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी उनके साथ थे...

पटनाः किडनी ट्रांसप्लांट के राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज पहली बार पटना पहुंचे हैं। वह 9 माह बाद अपने घर लौटे हैं। पटना पहुंचते ही एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उनके साथ उनके दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। उधर, जदयू के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका देते हुए भाजपा में शामिल हो गए हैं। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद आज पहली बार पटना पहुंचे Lalu Yadav 
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद आज यानी शुक्रवार को पहली बार पटना पहुंचे। इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी उनके साथ थे...

BJP में शामिल हुए JDU के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, जदयू के प्रवक्ता रहे अजय आलोक शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई...

मंत्री अशोक चौधरी बोले- दोहरा चरित्र अपना रही बीजेपी 
बिहार में पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर लगातार सियासत जारी है। रिहाई पर भाजपा ने सवाल किए हैं वहीं जदयू ने करार पलटवार किया है। बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने बयान देते हुए कहा कि आनंद मोहन के जगह कोई और ABCD होता तो उसकी चिंता नहीं होती...

धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन पर तेजप्रताप ने कही ये बात 
बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री 13 मई को पटना में आ रहे हैं। वहीं धीरेंद्र शास्त्री के आगमन पर वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर बागेश्वर बाबा हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने के लिए आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करूंगा और एयरपोर्ट पर घेराव करूंगा...

Anand Mohan की रिहाई पर महागठबंधन की सहयोगी पार्टी ने किया विरोध 
पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) की रिहाई पर सियासत तेज है। वहीं अब महागठबंधन में भी विरोध शुरू हो गया है। महागठबंधन की सहयोगी पार्टी भाकपा माले के विधायक सत्येंद्र यादव ने इसका विरोध किया है। उन्होंने कहा कि आनंद मोहन के मामले में सरकार ने जल्दबाजी दिखाई है, जो बिल्कुल गलत है...

आनंद मोहन की रिहाई के बाद भाकपा माले ने CM नीतीश को लिखा पत्र 
बिहार में जिलाधिकारी की हत्या के मामले में 14 वर्ष की सजा काट चुके पूर्व सांसद आनंद मोहन के साथ ऐसे अन्य कैदियों की रिहाई के बाद भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा माले) ने टाडा बंदियों को भी रिहा करने के लिए नीतीश सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है...

बिहार में 24 घंटे में मिले कोरोना के 169 नए मरीज 
बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 169 नए मामले सामने आए। इसमें सबसे अधिक 99 मामले पटना के हैं। वहीं इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 856 हो गई हैं...

अनियंत्रित होकर पलटी बारातियों से भरी स्कॉर्पियो, 2 युवकों की मौत 
बिहार के नवादा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां स्कॉर्पियो के पलट जाने से दो बारातियों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में खुशी का माहौल पूरी तरह से मातम में बदल गया....

पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश विवेक कुमार ढेर 
बिहार में बेगूसराय जिले में गुरुवार को अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें 50 हजार रुपए का इनामी और कुख्यात अपराधी विवेक कुमार उर्फ बटोही सिंह मारा गया। यह मुठभेड़ जिले के सिंघौल ओपी थाना क्षेत्र के आकाशपुर गांव में हुई...

बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी....दिनदहाड़े पति-पत्नी को गोलियों से भूना 
बिहार में अपराधियों के हौसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। अपराधी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर निकल जा रहे है। ताजा मामला मुंगेर जिले से सामने आया है, जहां पर अपराधियोें ने शुक्रवार की सुबह पति-पत्नी को गोलियों से भून दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!