Edited By Ramanjot, Updated: 17 Oct, 2023 10:14 AM

दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के अनुसार, सभी प्रभावित लोग रुस्तमपुर गांव के निवासी हैं और परिवार के सदस्यों के इस आरोप की जांच की जा रही है कि इन्होंने रविवार को जहरीली शराब का सेवन किया था। उन्होंने कहा, ‘‘संतोष दास और भुखला सहनी की...
दरभंगा: पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार के दरभंगा जिले में संदिग्ध जहरीली शराब त्रासदी में सोमवार को दो ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग उपचाराधीन हैं। मृतकों में रुस्तमपुर गांव के संतोष दास और भुखला सहनी शामिल हैं।
दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के अनुसार, सभी प्रभावित लोग रुस्तमपुर गांव के निवासी हैं और परिवार के सदस्यों के इस आरोप की जांच की जा रही है कि इन्होंने रविवार को जहरीली शराब का सेवन किया था। उन्होंने कहा, ‘‘संतोष दास और भुखला सहनी की मृत्यु के तुरंत बाद परिवार के सदस्यों ने दोनों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। इसलिए, पोस्टमॉर्टम नहीं किया जा सका। हम मृतकों के परिजन के बयान दर्ज कर रहे हैं।''वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना के संदर्भ में बीमार एवं मृतकों के परिजनों से पूछताछ की गई है। इस संदिग्ध जहरीली शराब त्रासदी में बीमार हुए लोगों में लालटुन सहनी और अर्जुन दास शामिल हैं। अप्रैल, 2016 में नीतीश कुमार सरकार द्वारा बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था।
सभी लोगों ने साथ में बैठकर पी थी शराब
DMCH में इलाज करवाने आए पीड़ित लालटून सहनी की पुत्री पार्वती देवी ने बताया कि सभी लोग आपस मे रिश्तेदार हैं और सभी ने एक साथ बैठकर रविवार को शराब पिया था, जिसके बाद इन लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। इस दौरान दो लोगो की मौत हो गई जबकि तीन लोगों को इलाज के समस्तीपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसमें से लालटून सहनी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।