गया ओटीए में 25वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन, 118 जेंटलमैन कैडेट्स हुए पास आउट; उप सेना प्रमुख ने ली सलामी

Edited By Ramanjot, Updated: 08 Jun, 2024 02:48 PM

25th passing out parade organized at gaya ota

इस कार्यक्रम में जेंटलमैन कैडेट्स के अभिभावकों के अलावा कई सैन्य अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान पिपिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया गया, जहां जवानों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। वहीं अभिभावकों द्वारा जेंटलमैन कैडेट्स के कंधे पर बैच लगाकर खुशी मनाई गई।...

गया: बिहार में गया जिले के बोधगया मुख्य सड़क मार्ग पर पहाड़पुर गांव के समीप स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) के प्रांगण में 25वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। 25वीं पासिंग आउट परेड कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सेना उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी शामिल हुए, जहां उन्होंने परेड की सलामी ली। इस दौरान 118 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए। 

PunjabKesari

इस कार्यक्रम में जेंटलमैन कैडेट्स के अभिभावकों के अलावा कई सैन्य अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान पिपिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया गया, जहां जवानों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। वहीं अभिभावकों द्वारा जेंटलमैन कैडेट्स के कंधे पर बैच लगाकर खुशी मनाई गई। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सेना उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि आज बड़ा ही गौरव का दिन है। उन्होंने कहा, 118 जेंटलमैन कैडेट्स अंतिम पग रखकर सैन्य अधिकारी बने हैं। अब ये देश के विभिन्न सैन्य संस्थानों में जाकर अपनी सेवा देंगे। 

PunjabKesari

उपेंद्र द्विवेदी ने जेंटलमैन कैडेट्स को उनके उज्जवल भविष्य की बधाई देते हुए कहा कि आप पर देश को नाज है। आप लोग सैन्य संस्थाओं को ऊंचाइयों तक ले जाइएगा, ऐसी हमारी कामना है। आपका जीवन अनुशासित होना चाहिए। देश के लिए आप हमेशा तैयार रहेंगे, ऐसी हमें उम्मीद है। देश की गरिमा और एकता बनाए रखने में आपकी भूमिका सराहनीय होनी चाहिए। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!