पटना में पार्किंग को लेकर हुआ विवाद...बदमाशों ने की 8 राउंड फायरिंग; 6 पुलिसकर्मी निलंबित

Edited By Swati Sharma, Updated: 25 May, 2025 02:27 PM

8 rounds of firing in boring road patna

Patna Video: बिहार की राजधानी पटना के बोरिंग कैनाल रोड क्षेत्र में शनिवार शाम पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद अज्ञात बदमाशों ने हवा में कई बार गोली चलाई और फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस...

Patna Video: बिहार की राजधानी पटना के बोरिंग कैनाल रोड क्षेत्र में शनिवार शाम पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद अज्ञात बदमाशों ने हवा में कई बार गोली चलाई और फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अवकाश कुमार ने बताया कि घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। सचिवालय के उपमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) साकेत कुमार ने संवाददाताओ को बताया, ‘‘अज्ञात बदमाश काले रंग की एसयूवी में सवार थे और उन्होंने बोरिंग कैनाल रोड क्षेत्र में हवा में कई बार गोली चलाई। संयोगवश, कानून एवं व्यवस्था के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) पंकज दराद भी उसी समय वहां से एक बैठक के बाद लौट रहे थे।'' उन्होंने बताया, ‘‘एडीजी के सुरक्षा गार्ड ने बदमाशों को रोकने के प्रयास में जीपीओ गोलंबर के पास हवा में गोली चलाई, लेकिन वे तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए फरार हो गए। दराद ने तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दी।''

एसएसपी ने बताया कि घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है और आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी जिस काली एसयूवी में सवार थे, उस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद बदमाशों ने हवा में कई बार गोली चलाई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

142/9

17.3

Chennai Super Kings

230/5

20.0

Gujarat Titans need 89 runs to win from 2.3 overs

RR 8.21
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!