Edited By Swati Sharma, Updated: 22 May, 2025 12:46 PM

Patna Crime News: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बुधवार को राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक अजीत कुमार सिंह को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि पटना जिले के राजा...
Patna Crime News: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बुधवार को राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक अजीत कुमार सिंह को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि पटना जिले के राजा बाजार निवासी और परिवादी नूरजहां ने ब्यूरो में 17 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी कि अजीत कुमार सिंह ने कांड संख्या-195/22 में उनके पुत्र का नाम हटाने के लिए उनसे रिश्वत की मांग की है। ब्यूरो द्वारा परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में अजीत कुमार सिंह द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने के बाद मामला दर्ज कर ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक और अनुसंधानकर्ता पवन कुमार के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया।
सूत्रों ने बताया कि धावा दल ने कार्रवाई करते हुए अजीत कुमार सिंह को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते महुआ बाग, पटना स्थित शिव मंदिर के निकट से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त को पूछताछ के बाद पटना निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।