Edited By Ramanjot, Updated: 11 Mar, 2025 01:05 PM

Waqf Bill: एआईएमपीएलबी के प्रवक्ता डॉ. एस. क्यू. आर. इलियास ने संवाददाताओं से कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) वक्फ बोर्ड के स्वामित्व वाली जमीन को हड़पने और इसे अपने पसंदीदा कॉरपोरेट घरानों को औने-पौने दामों पर सौंपने की कोशिश कर...
Waqf Bill: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से आग्रह किया कि वे अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करके यह सुनिश्चित करें कि वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक (Waqf Board Amendment Bill) संसद में पारित न हो सके।
एआईएमपीएलबी के प्रवक्ता डॉ. एस. क्यू. आर. इलियास ने संवाददाताओं से कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) वक्फ बोर्ड के स्वामित्व वाली जमीन को हड़पने और इसे अपने पसंदीदा कॉरपोरेट घरानों को औने-पौने दामों पर सौंपने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आशंका जताई कि यदि संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पारित हो गया तो भविष्य में मुसलमानों के सभी धार्मिक स्थल और कब्रिस्तान सरकार के कब्जे में आ सकते हैं।
13 मार्च को नई दिल्ली में धरना देगा AIMPLB
डॉ. इलियास ने कहा, ‘‘हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करते हैं कि वे अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करके यह सुनिश्चित करें कि वक्फ बोर्ड (Waqf Board) संशोधन विधेयक संसद में पारित न हो सके।'' उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संसद में विधेयक को रोकने के लिए अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उन्हें भविष्य के चुनावों में मुसलमानों के समर्थन की बात भूल जानी चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि एआईएमपीएलबी सदन में विधेयक पारित कराने के नरेंद्र मोदी सरकार के कदम के खिलाफ अपना कड़ा विरोध दर्ज कराने के लिए 13 मार्च को नई दिल्ली में धरना देगा।