Bakhri Assembly Seat: बखरी विधानसभा सीट के पिछले नतीजे II Bihar Election 2020

Edited By Nitika, Updated: 17 Oct, 2020 06:22 PM

बिहार का बखरी विधानसभा सीट (Bakhri Assembly Seat) बेगूसराय लोकसभा के तहत आता है। बखरी सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। 1951 में ही बखरी सीट अस्तित्व में आ गया था।

 

बेगूसरायः बिहार का बखरी विधानसभा सीट (Bakhri Assembly Seat) बेगूसराय लोकसभा के तहत आता है। बखरी सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। 1951 में ही बखरी सीट अस्तित्व में आ गया था।

1951 में बखरी सीट से कांग्रेसी कैंडिडेट शिवब्रत नारायण सिन्हा ने जीत हासिल किया था। 1962 में इस सीट से कांग्रेस की टिकट से मेदनी पासवान ने विरोधियों को मात दी थी। 1967 और 1969 में बखरी सीट से सीपीआई (CPI) कैंडिडेट युगल किशोर शर्मा ने जीत हासिल कर लिया था। 1972, 1977 और 1980 में बखरी विधानसभा सीट पर सीपीआई के कैंडिडेट रामचंद्र पासवान ने जीत हासिल की थी। वहीं 1985, 1990 और 1995 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में सीपीआई (CPI) के कैंडिडेट के तौर पर रामबिनोद पासवान ने लगातार 3 बार बखरी में जीत का परचम लहरा दिया था। वहीं 2000 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में रामानंद राम ने आरजेडी (RJD) की टिकट पर बखरी में सीपीआई (CPI) को हरा दिया था, लेकिन 2005 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में एक बार फिर बखरी में सीपीआई के कैंडिडेट के तौर पर रामबिनोद पासवान ने कब्जा कर लिया था। वहीं 2010 के चुनाव में बखरी सीट से बीजेपी (BJP) के कैंडिडेट के तौर पर रामानंद राम ने जीत हासिल किया था। 2015 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में आरजेडी (RJD) कैंडिडेट उपेंद्र पासवान ने जनता का भरोसा हासिल करने में कामयाबी हासिल की थी।

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2015 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में बखरी सीट से आरजेडी (RJD) की टिकट पर उपेंद्र पासवान ने जीत हासिल की थी। उपेंद्र पासवान ने चुनाव में 72 हजार 632 वोट हासिल किया था। वहीं बीजेपी (BJP) के कैंडिडेट रामानंद राम को 32 हजार 376 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से उपेंद्र पासवान ने रामानंद राम को 40 हजार 256 वोट के बड़े अंतर से हरा दिया था। वहीं सीपीआई (CPI) के कैंडिडेट सूर्यकांत पासवान, 29 हजार 185 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे।
PunjabKesari
विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे
अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2010 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में बखरी सीट पर बीजेपी (BJP) कैंडिडेट रामानंद राम ने जीत हासिल की थी। रामानंद राम ने 43 हजार 871 वोट हासिल किया था। वहीं एलजेपी (LJP) कैंडिडेट राम बिनोद पासवान ने 25 हजार 459 वोट हासिल किया था। इस तरह से बीजेपी (BJP) कैंडिडेट रामानंद राम ने एलजेपी (LJP) कैंडिडेट राम बिनोद पासवान को 18 हजार 412 वोट से हरा दिया था। वहीं सीपीआई (CPI) के कैंडिडेट सूर्यकांत पासवान 20 हजार 836 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे।
PunjabKesari
विधानसभा चुनाव 2005 के नतीजे
अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2005 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में बखरी सीट से सीपीआई (CPI) के कैंडिडेट राम विनोद पासवान ने जीत हासिल की थी। राम विनोद पासवान ने 37 हजार 876 वोट हासिल किया था। वहीं आरजेडी (RJD) कैंडिडेट रामानंद राम को 24 हजार 109 वोट मिला था। इस तरह से राम विनोद पासवान ने रामानंद राम को 13 हजार 767 वोट से हरा दिया था। वहीं बीजेपी (BJP) कैंडिडेट कमलदेव चौपाल, 17 हजार 76 वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे थे।
PunjabKesari
2020 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में यहां महागठबंधन (Mahagathbandhan) और एनडीए (NDA) के बीच कड़ा मुकाबला होगा। साथ ही कई दलों के गठबंधन भी अपनी ताकत दिखाएंगे। ऐसे में जीत उसी पार्टी के कैंडिडेट को मिलेगी, जिस पर जनता ज्यादा से ज्यादा भरोसा करेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!