बिहार: खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में IAS अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न

Edited By Ramanjot, Updated: 13 Mar, 2025 09:34 PM

bihar food and consumer protection department

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) 2023 बैच के 10 परीक्ष्यमान अधिकारियों ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में व्यापक प्रशिक्षण प्राप्त किया।

पटना: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) 2023 बैच के 10 परीक्ष्यमान अधिकारियों ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में व्यापक प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के तहत अधिकारियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS), उपभोक्ता संरक्षण, राशन कार्ड निर्माण प्रक्रिया और ई-केवाईसी सहित विभाग से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं और प्रक्रियाओं की गहन जानकारी दी गई।

PDS निगरानी में तकनीकी सुधार पर जोर

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव डॉ. एन. सरवण कुमार ने अधिकारियों को बताया कि विभाग द्वारा PDS परख मोबाइल ऐप का उपयोग किया जा रहा है, जिससे वास्तविक समय में उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण और रिपोर्टिंग करना आसान हुआ है। इस तकनीकी पहल से सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित हो रही है, जिससे खाद्यान्न वितरण प्रक्रिया में सुधार आया है।

PunjabKesari

गोदामों का निरीक्षण और व्यावहारिक प्रशिक्षण

IAS अधिकारियों ने बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम (BSFC) के फुलवारीशरीफ (पटना) स्थित TDPS गोदाम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें खाद्य भंडारण, आपूर्ति प्रक्रिया और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कामकाज की विस्तृत जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों की भागीदारी

इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधान सचिव डॉ. एन. सरवण कुमार, विशेष सचिव मो. नैय्यर इकबाल, संयुक्त सचिव रवींद्र कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी बिनोद कुमार तिवारी, सृष्टि प्रिया, बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के महाप्रबंधक (प्रशासन) अमरेश कुमार अमर, महाप्रबंधक (अधिप्राप्ति) मृत्युंजय कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!