मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के कड़े निर्देश: होली-रमज़ान पर अशांति फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Edited By Ramanjot, Updated: 11 Mar, 2025 10:18 PM

bihar police social media monitoring

बिहार में होली और रमज़ान के दौरान कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सख्त इंतजाम किए गए हैं। बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को लॉ एंड ऑर्डर और जेनरल असेंबली इलेक्शन 2025 की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई।

पटना: बिहार में होली और रमज़ान के दौरान कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सख्त इंतजाम किए गए हैं। बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को लॉ एंड ऑर्डर और जेनरल असेंबली इलेक्शन 2025 की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के डीएम, एसपी, डीआईजी, आईजी, एसएसपी सहित गृह विभाग और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों, भड़काऊ कंटेंट और अश्लील गानों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है।

सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम

बैठक में होली और रमज़ान को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए—

  • अराजक तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई: त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर प्रशासन सख्त रहेगा। असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ पहले से कार्रवाई की जाएगी।
  • अश्लील और भड़काऊ गानों पर पूर्ण प्रतिबंध: सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील और आपत्तिजनक गानों के बजाने पर सख्त पाबंदी रहेगी। इसका उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज होगी और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
  • सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी: पुलिस और साइबर सेल सोशल मीडिया पर नजर रखेगी। फर्जी खबरें, सांप्रदायिक पोस्ट या भड़काऊ कंटेंट शेयर करने वालों पर कार्रवाई होगी। प्रशासन के अनुसार, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीमें 24x7 एक्टिव रहेंगी।
  • शांति समिति की बैठकें अनिवार्य: सभी जिलों में प्रशासन स्थानीय स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित करेगा। इसमें सामाजिक, धार्मिक और बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को शामिल किया जाएगा ताकि त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जा सके।
  • संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनाती: रमज़ान और होली के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती बढ़ाई जाएगी। सभी धार्मिक स्थलों पर भी विशेष सुरक्षा इंतजाम रहेंगे।

त्योहारों को शांति और उल्लास से मनाने की अपील

बैठक में मुख्य सचिव ने प्रदेशवासियों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली और रमज़ान दोनों भाईचारे और खुशियों के प्रतीक हैं, इसलिए इन्हें संयम और शांति के साथ मनाएं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!