Edited By Ramanjot, Updated: 11 Mar, 2025 10:39 PM

बिहार कैडर के 2023 बैच के 10 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने मंगलवार को गृह विभाग में महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान उन्हें गृह विभाग के विभिन्न निदेशालयों, अभियोजन, सैनिक कल्याण, कारा, गृह रक्षा वाहिनी, अग्निशमन और पुलिस प्रशासन की...
पटना: बिहार कैडर के 2023 बैच के 10 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने मंगलवार को गृह विभाग में महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान उन्हें गृह विभाग के विभिन्न निदेशालयों, अभियोजन, सैनिक कल्याण, कारा, गृह रक्षा वाहिनी, अग्निशमन और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण सत्र में अधिकारियों को गृह विभाग की विभिन्न शाखाओं और उनकी कार्यविधियों की गहरी जानकारी दी गई। इस मौके पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, सचिव प्रणव कुमार, विशेष सचिव के.एस. अनुपम, अपर सचिव अनिमेष पांडेय सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, आपदा प्रबंधन, आपराधिक मामलों के अभियोजन और प्रशासनिक प्रक्रियाओं की बारीकियों को समझाया गया। गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को सुशासन की दिशा में प्रभावी कार्य करने के सुझाव भी दिए।
गृह विभाग में इस प्रशिक्षण का उद्देश्य, प्रशिक्षु अधिकारियों को बिहार की प्रशासनिक व्यवस्था, सुरक्षा तंत्र और कानूनी प्रक्रियाओं की गहन जानकारी प्रदान करना था, जिससे वे अपने भावी कार्यकाल में बेहतर प्रशासनिक निर्णय ले सकें।
प्रशिक्षण से लाभान्वित होंगे अधिकारी
गृह विभाग में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इन आईएएस अधिकारियों को विभिन्न जिलों में तैनात किया जाएगा, जहां वे अपने अनुभव और सीख को जनता के हित में उपयोग करेंगे। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि प्रशासनिक अधिकारियों को शुरुआत से ही गहरी प्रशासनिक समझ और व्यावहारिक अनुभव दिया जाए, जिससे वे बिहार के विकास में योगदान दे सकें।