Edited By Ramanjot, Updated: 29 Jun, 2024 09:20 AM
बीपीएससी की ओर से जारी ताजा नोटिस के अनुसार टीआरई-3 की परीक्षाएं 19 से 22 जुलाई तक होंगी, जहां 19 से 21 जुलाई तक एक पाली में परीक्षाएं होंगी, वहीं 22 जुलाई को दो पालियों में परीक्षाएं होंगी। अधिकारियों ने बताया कि बीपीएससी ने 15 मार्च को 415 परीक्षा...
Bihar Teacher Recruitment Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई-3)19 से 22 जुलाई तक आयोजित कराए जाने की शुक्रवार को घोषणा की। प्रश्नपत्र लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी। टीआरई-3 परीक्षा पहले 15 मार्च को आयोजित की गई थी लेकिन प्रश्नपत्र लीक होने का पता चलने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था।
बीपीएससी की ओर से जारी ताजा नोटिस के अनुसार टीआरई-3 की परीक्षाएं 19 से 22 जुलाई तक होंगी, जहां 19 से 21 जुलाई तक एक पाली में परीक्षाएं होंगी, वहीं 22 जुलाई को दो पालियों में परीक्षाएं होंगी। अधिकारियों ने बताया कि बीपीएससी ने 15 मार्च को 415 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में टीआरई-3 परीक्षा आयोजित की थी जिसमें लगभग 3.75 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
अधिकारियों ने बताया कि बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की ओर से पेश रिपोर्ट का विश्लेषण करने के बाद परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गयाथा।