Bihar Top 10 News: बिहार में इन शिक्षकों को नहीं मिलेगी मुहर्रम की छुट्टी तो तेजस्वी यादव ने की मणिपुर घटना की कड़ी निंदा

Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Jul, 2023 06:22 AM

bihar top 10 news

बिहार शिक्षा विभाग के राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने एक आदेश में कहा है कि राज्य में प्रखंड संसाधन केंद्रों (बीआरसी) सहित सभी केंद्रों पर जारी शिक्षकों का प्रशिक्षण 29 जुलाई को मुहर्रम के दिन भी जारी रहेगा। वहीं, मणिपुर की...

Bihar Top 10 News: बिहार शिक्षा विभाग के राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने एक आदेश में कहा है कि राज्य में प्रखंड संसाधन केंद्रों (बीआरसी) सहित सभी केंद्रों पर जारी शिक्षकों का प्रशिक्षण 29 जुलाई को मुहर्रम के दिन भी जारी रहेगा। वहीं, मणिपुर की घटना को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। लेकिन मणिपुर के मुख्यमंत्री जिस तरह से बयान दे रहे हैं वो तो और भी शर्म की बात है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

बिहार में इन शिक्षकों को नहीं मिलेगी मुहर्रम की छुट्टी
बिहार शिक्षा विभाग के राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने एक आदेश में कहा है कि राज्य में प्रखंड संसाधन केंद्रों (बीआरसी) सहित सभी केंद्रों पर जारी शिक्षकों का प्रशिक्षण 29 जुलाई को मुहर्रम के दिन भी जारी रहेगा। 

पटना की CJM अदालत ने एमपी एमएलए कोर्ट को सौंपा CM नीतीश एवं तेजस्वी का मुकदमा
पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या एवं हत्या के प्रयास एवं अन्य आरोपों में दाखिल शिकायती मुकदमे को सुनवाई के लिए सांसदों एवं विधायकों की विशेष अदालत को सौंप दिया। 

"लोकतंत्र पूरी तरह से लहू-लुहान हो चुका"
बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का पूरी तरह से सफाया कर देगी। 

बंगलुरू में मिले दर्द को छिपाने के लिए नीतीश ज्यादा मुस्कुरा रहे, वे बताएंगे थोड़ी कि वह नाराज़ हैं: सुशील मोदी
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने एक बार फिर से दावा किया है कि बेंगलुरु में आयोजित विपक्षी एकता की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज होकर लौट आए हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बताएंगे थोड़ी कि वे नाराज़ हैं।

मणिपुर में हिंसा जारी थी तो BJP क्यों चुप थी, जब मानसून सत्र शुरू हुआ तो इनको इसका ख्याल आ गयाः जदयू
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने मणिपुर हिंसक घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा से सवाल किया है। उन्होंने कहा यह जदयू कि ओर से सवाल है कि आखिर मणिपुर में हिंसा जारी थी तो भाजपा क्यों चुप थी? और जब मानसून सत्र शुरू हो रहा है तब इनको इसका ख्याल आया हैं। 

Manipur Violence पर बोले RJD नेता लालू प्रसाद यादव- मणिपुर में जो हो रहा है वह शर्मनाक है...
मणिपुर से एक बेहद शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमें दो महिलाओं को नग्न करके घुमाया जा रहा है। वहीं इस भयावह हिंसा वाली वीडियो पर राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया है।

Manipur Incident: तेजस्वी यादव ने की मणिपुर घटना की कड़ी निंदा
मणिपुर की घटना को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। लेकिन मणिपुर के मुख्यमंत्री जिस तरह से बयान दे रहे हैं वो तो और भी शर्म की बात है।

मणिपुर घटना पर बोले जदयू अध्यक्ष- डबल इंजन की सरकार की छत्रछाया में पैरों तले रौंदा जा रहा गरीब तबका
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने केंद्र और मणिपुर की भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए गुरुवार को कहा कि डबल इंजन सरकार होने के बावजूद यह पूर्वोत्तर राज्य दो महीने से अधिक समय से जल रहा है। वायरल हो रहे मणिपुर के एक वीडियो को लेकर जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा कि यह इस देश की मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना है। 

सामान बेच रही लड़की को घर बुलाकर युवक ने किया दुष्कर्म और फिर...
बिहार के बक्सर जिले में फेरी वाली लड़की को सामान खरीदने के बहाने एक युवक ने घर पर बुलाया। इसके बाद पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसने बदनामी के डर से खुदकुशी कर ली।

CM नीतीश पर जमकर बरसे विजय सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर लगातार (Bihar Politics) हमलावर हैं। वहीं, एक बार फिर विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार पर हमला बोला।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!