Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Jul, 2023 12:23 PM

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर से दावा किया है कि बेंगलुरु में आयोजित विपक्षी एकता की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज होकर लौट आए हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बताएंगे थोड़ी कि वे नाराज़...
पटनाः बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने एक बार फिर से दावा किया है कि बेंगलुरु में आयोजित विपक्षी एकता की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज होकर लौट आए हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बताएंगे थोड़ी कि वे नाराज़ हैं। मैं उन्हें अच्छी तरह से जानता हूं और उनके स्वभाव से भी परिचित हूं, जब चार्टर प्लेन से मुख्यमंत्री को लौटना था तो इतनी जल्दी क्यों थी?
"नीतीश कुमार को सालों से जानते हैं"
सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री क्यों नहीं बेंगलुरु के प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए और हड़बड़ी में पटना लौट आए और पटना में भी उन्होंने प्रेस से बातचीत नहीं की। राजगीर तो बहाना है, वे कितना भी मुस्कुराने का प्रयास करें, लेकिन उनकी मुस्कुराहट नाराज़गी नहीं छुपा पाएगी। हम नीतीश कुमार को सालों से जानते हैं कि वे जब भी नाराज़ होते हैं तो ऐसे ही चले जाते हैं...नीतीश कुमार और राहुल गांधी कहते हैं कि पीएम बनने के लिए ललाइत नहीं है, लेकिन मौका मिलेगा तो सब गद्दी के लिए दौड़ पड़ेंगे। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्षी एकता के कन्वीनर के पद को भी शिकार नहीं करना चाहिए। क्योंकि उनके लिए यह छोटा पद है।
"बेंगलुरु में मिले दर्द को झुठलाने के लिए नीतीश को मुस्कुराना पड़ रहा"
वहीं, मोदी ने कहा कि बेंगलुरु बैठक में विपक्षी एकता के 'सूत्रधार' नीतीश कुमार को "इंडिया" नाम से बने नये मंच का संयोजक बनाने की चर्चा तक नहीं हुई और इतना अपमान हुआ कि उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस में रहना भारी लगा। अब यदि मुम्बई बैठक में संयोजक बनाया भी जाए, तो नीतीश कुमार को यह पद स्वीकार नहीं करना चाहिए। मोदी ने कहा कि संयोजक न बनाए जाने की नाराजगी और मंच का अंग्रेजी नाम रखने से अपनी असहमति को छिपाने के लिए नीतीश कुमार इधर-उधर की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद कर लिए हैं, इसलिए बंगलुरू में मिले दर्द को झुठलाने के लिए उन्हें ज्यादा मुस्कुराना पड़ रहा है।