Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Sep, 2023 06:30 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित करेगा। वहीं, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अभी पूरे देश में ऑपरेशन...
Bihar Top 10 News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित करेगा। वहीं, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अभी पूरे देश में ऑपरेशन लोटस चलाने का काम कर रही है, जिसको हमने पिछले साल रोकने का काम किया। हम लोगों ने बीजेपी को बिहार से बाहर किया और जो इनका एक प्रोपेगेंडा चल रहा था ऑपरेशन लोटस, उसको भी रोकने का काम किया। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
BJP पर जमकर बरसे तेजस्वी, कहा- भाजपा पूरे देश में ऑपरेशन लोटस चलाने का कर रही काम
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अभी पूरे देश में ऑपरेशन लोटस चलाने का काम कर रही है, जिसको हमने पिछले साल रोकने का काम किया, हम लोगों ने बीजेपी को बिहार से बाहर किया और जो इनका एक प्रोपेगेंडा चल रहा था। ऑपरेशन लोटस उसको भी रोकने का काम किया।
घमंडिया गठबंधन ने सिर्फ परिवारवाद और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए बनाई कमेटीः सम्राट चौधरी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि घमंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) ने जो कमेटी बनाई है, वह सिर्फ परिवारवाद और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए बनाई गई हैं।
गांधी जयंती पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित करेगा ‘इंडिया' गठबंधन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित करेगा। ‘इंडिया' के घटक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता नीतीश कुमार ने कहा कि मुंबई में हुई गठबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया। हालांकि उन्होंने इन प्रस्तावित कार्यक्रमों का ब्योरा नहीं दिया।
Samastipur News: शराब माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में 2 थानाध्यक्ष निलंबित
बिहार में समस्तीपुर जिले के चकमेहसी एवं कल्याणपुर थाना के थानाध्यक्ष को शराब माफियाओं को संरक्षण देने और उनके विरूद्ध कार्रवाई नहीं किए जाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
नीतीश-लालू पर जमकर बरसे कुशवाहा
बिहार के आरा में आज राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने स्थानीय परिसदन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव पर जमकर हमला बोला। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जदयू के नेता बड़ी उम्मीद लगा कर बैठे थे कि उनके नेता नीतीश कुमार को विपक्षी संगठन इंडिया का संयोजक बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
पूर्व मुख्यमंत्री स्व. दारोगा प्रसाद राय की जयंती पर CM नीतीश ने अर्पित की श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. दारोगा प्रसाद राय की जयंती के अवसर पर नया सचिवालय परिसर के समक्ष स्थित स्व. दारोगा प्रसाद राय जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
Muzaffarpur News: आदित्य एल-1 की सफलता के लिए बाबा सर्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर में किया गया हवन यज्ञ
बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में ब्रह्मपुरा बाबा सर्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर में आज इसरो के आदित्य एल-1 की सफलता के लिए पूजा और हवन यज्ञ किया गया।
'एक राष्ट्र एक चुनाव' को लेकर मंत्री अशोक चौधरी बोले- यह BJP की अपनी विफलता से ध्यान बांटने की चाल
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के एक वरिष्ठ नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक प्रमुख सहयोगी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव' केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा की महंगाई और रोजगार के मोर्चे पर अपनी विफलता से लोगों का ध्यान बांटने की चाल है।
समस्तीपुर कोर्ट में हुई फायरिंग मामले में RJD नेता रामबाबू समेत 3 गिरफ्तार
बिहार के समस्तीपुर न्यायालय परिसर में पिछले दिन गोली मारकर दो कैदियों को घायल करने के मामले मे पुलिस ने कल्याणपुर प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष रामबाबू राय समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
'वन नेशन वन इलेक्शन' पर CM नीतीश की आई पहली प्रतिक्रिया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज स्वर्गीय दरोगा प्रसाद राय के जन्मदिवस के अवसर पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। वहीं इस दौरान नीतीश कुमार ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कहा कि हम तो पहले से ही कह रहे थे कि चुनाव पहले भी केंद्र वाला करवा सकता है। अब जब वन नेशन वन इलेक्शन की बात कर रहे हैं, अब विशेष सत्र बुला रहे हैं तो जवाब विशेष सत्र में ना दिया जाएगा, जब बुलाया जाएगा। इस पर अभी से क्या बोलना।