Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Jul, 2023 02:05 PM

बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) के चौथे दिन भी विधानसभा में हंगामा हो रहा है। वहीं, सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक हंगामा करने लगे। हंगामे के बीच स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के आदेश पर पूर्व मंत्री और बीजेपी के विधायक जीवेश...
पटनाः बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) के चौथे दिन भी विधानसभा में हंगामा हो रहा है। वहीं, सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक हंगामा करने लगे। हंगामे के बीच स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के आदेश पर पूर्व मंत्री और बीजेपी के विधायक जीवेश मिश्रा (Jibesh Kumar) और बीजेपी विधायक कुमार शैलेन्द्र को मार्शल बुलाकर सदन के बाहर कर दिया गया। मार्शल विधायक को हाथ और पैर से उठाकर सदन के बाहर तक लेकर आए।
सदन शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने किया हंगामा
दरअसल, सदन के शुरू होते ही बीजेपी विधायक वेल में पहुंच गए और कुर्सी उठा कर विरोध करना शुरू कर दिया। हंगामा कर रहे भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा को मार्शल ने घसीटते हुए बाहर कर दिया। इतना ही नहीं, बीजेपी विधायक कुमार शैलेन्द्र को भी मार्शल आउट किया गया है। सदन से बाहर किए जाने के बाद जीवेश मिश्रा काफी गुस्से में दिखे। उन्होंने कहा कि उन्होंने सदन 10 लाख टीचरों की बहाली के मुद्दे पर सवाल पूछे थे। ये लोग विधायकों को मार्शल आउट करने की नई आदत सीख लिए हैं। बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी विधायकों के कहा कि आप लोग लोकतंत्र की हत्या करने वाले लोग हैं।
गौरतलब हो कि बुधवार को बिहार विधानसभा में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने एक कुर्सी तोड़ दी और आसन के पास खड़े होकर हवा में कागज के टुकड़े उछाले, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे हंगामे के साथ शुरू हुई और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने जोर देकर कहा कि विपक्ष को जनता से संबंधित सभी मुद्दे उठाने का अधिकार है और इसमें भ्रष्टाचार भी शामिल है। सिन्हा का इशारा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से दायर आरोप-पत्र की ओर था। उपमुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग विधानसभा सत्र के पहले दिन से विपक्ष कर रही है।